आगामी हफ्ता राज्य के लिए बारिश लाएगा। राज्य के उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में अगले तीन दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है। यह बारिश शेओपुर, दतिया, मॉरेना, ग्वालियर, सतना, रीवा जैसे भागों में देखी जा सकती है। हालांकि, बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क ही बना रहेगा। इस बीच, सुबह के समय कई जगहों पर मध्यम कोहरा छाया रहेगा। एक-दो हिस्सों में घना कोहरा भी देखा जा सकता है। बारिश के कारण राज्य में रात के तापमानों में बढ़ोत्तरी होगी। हालांकि, दिन के तापमान सामान्य से नीचे बने रहेंगे। 21 जनवरी यानि मंगलवार से एक बार फिर दक्षिण-पूर्वी भागों में बारिश देखी जा सकती है।
<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>
इस मौसम का मध्य प्रदेश की फसलों पर असर देखें तो
उत्तर-पूर्व व दक्षिण-पूर्व के इलाको में हल्की वर्षा का अनुमान को देखते हुए किसानो को सलाह दी जाती है की इन इलाको में सिंचाई व छिड़कावों की प्रतिक्रियाओं को स्थगित करें। लगातार बादल छाए रहने के कारण टमाटर, मिर्च, पपीते जैसी फसलों में लीफ कर्ल की समस्या हो सकती है। इसके फैलाने वाले कीटो की रोकथाम हेतु 12 येलो स्टिकी ट्रैप्स प्रति हेक्टर लगाएँ। फलों की तुड़ाई के पश्चात थाइमेथोक्साम 25 डब्लू.जी. 100 ग्राम प्रति हेक्टर 500 लीटर पानी में घोलकर साफ मौसम में छिड़काव कर सकते हैं। शुद्ध बीज की भरपूर फसल उत्पादन में अहम भूमिका है। बीज उत्पादन वाले खेतो में बीजी गई फसल के अलावा यदि किसी भी प्रकार के विजातीय एवं आपत्तिजनक पौधे दिखें तो फसलों की वृद्धि, पुष्पन एवं परिपक्वता की अवस्थाओं पर छटनी करें।
Image Credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>