राजस्थान और गुजरात में इस समय बारिश का मौसम बना हुआ है। राजस्थान सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है। बीते 24 घंटों में राजस्थान के कई जिलों में तेज़ वर्षा रिकॉर्ड की गई। लगभग अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई लेकिन भारी वर्षा कुछ स्थानों पर और हल्की से मध्यम बारिश कई जगहों पर देखने को मिली है।
इस दौरान राज्य के उदयपुर में सबसे अधिक 27 मिलीमीटर बारिश हुई है। कोटा में 18, चित्तौड़गढ़ में 17, जैसलमेर में 15, माउंट आबू में 10, जोधपुर और अजमेर में 9-9, बीकानेर में 8, और बूंदी में 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
इसी दौरान गुजरात में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियां देखने को मिली हैं। अहमदाबाद में 9 मिलीमीटर, गांधीनगर में 8, भुज में 3 और नलिया में तथा वडोदरा में 1-1 मिलीमीटर वर्षा हुई है। सूरत, कांडला, पोरबंदर में भी हल्की वर्षा हुई।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इन दोनों राज्यों में बारिश कई कारणों से हो रही है। एक तरफ जम्मू कश्मीर के पास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ पहुंचा था तो दूसरी ओर राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना था। एक अन्य चक्रवाती क्षेत्र गुजरात के ऊपर भी दिखाई दे रहा था।
जारी रहेगी बारिश
अनुमान है कि अगले 12 घंटों तक राजस्थान और गुजरात पर बारिश का मौसम बना रहेगा। राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम तो गुजरात में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। लेकिन कल यानी 28 मार्च से पश्चिम विक्षोभ आगे निकल जाएगा और चक्रवाती क्षेत्र भी कमजोर हो जाएगा जिससे दोनों राज्यों में कल से मौसम साफ होने की संभावना है।
मौसम में तब्दीली के चलते दोनों राज्यों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी। जल्द ही 4-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सामान्य से 222% अधिक वर्षा हुई है। गुजरात में सामान्य से 14 फ़ीसदी कम बारिश हुई है। लेकिन हो रही बारिश और संभावित बारिश के चलते यह सामान्य के आसपास पहुंच सकता है।
Image credit: Desh Gujarat
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।