Skymet weather

[Hindi] उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश से भूस्खलन की संभावना, अमरनाथ यात्रा भी हो सकती है प्रभावित

July 5, 2019 12:07 PM |

Landslide in Himachal Pradesh

उत्तराखंड के कुछ भागों में बीते 2 दिनों से दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की वजह से भारी से अति भारी बारिश हो रही है। इसी तरह, हिमाचल प्रदेश के एक-दो स्थानों में भी बीते कई दिनों से भारी बारिश देखने को मिली है। इस कारण यहां के लोगों को भूस्खलन का सामना करना पड़ रहा है।

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते 02 जुलाई को ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ था। इसकी वजह से इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर लम्बा जाम लगा हुआ था।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले 3 से 4 दिनों के दौरान, उत्तराखंड में मॉनसून की प्रगति के साथ ही मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में बारिश की तीव्रता कम रहने की संभावना है, लेकिन कुछ भागों में तेज़ बारिश से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा इन इलाकों में बादल फटने तथा कहीं-कहीं बाढ़ जैसी स्थितियां भी हो सकती हैं। उत्तरी भारत के पहाड़ों पर घूमने जाने वाले लोगों को स्काइमेट द्वारा इस दौरान सभी जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी जाती है।

बारिश की इन भारी हलचलों के कारण, चल रही अमरनाथ यात्रा भी प्रभावित होने की संभावना है। बारिश की यह गतिविधियां अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रहने के आसार हैं। इसके बाद इन इलाकों में कम तीव्रता के साथ रुक-रुककर तथा हल्की बारिश जारी रह सकती है।

Also Read In English: Very heavy rains to lash Uttarakhand and Himachal, landslides also likely, may hamper Amarnath Yatra

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पहाड़ी इलाकों में मॉनसून सीजन के दौरान होने वाली भारी बारिश के कारण भूस्खलन तथा पहाड़ से गिरते पत्थरों से दुर्घटनाएं होने की संभावना दोगुनी हो जाती है। इसके अलावा रोड पर गिरे मलबों से यातायात भी प्रभावित होता है। यही कारण है कि पहाड़ी इलाकों के लिए मॉनसून सीजन काफी खतरनाक साबित होता है।

Image Credit: India.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try