उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में सर्दी अपने चरम पर पहुँच गई है। कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आई है जिससे लखनऊ, गोरखपुर और आसपास के कई अन्य क्षेत्रों पर शीतलहर का शिकंजा कसता जा रहा है।
इन क्षेत्रों में मध्यम और कोहरे के कारण दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। साथ ही अलग-अलग स्थानों में घना कोहरा देखने को मिला। बर्फीली ठंडी हवाएँउत्तर पश्चिम दिशा से बह रही हैं जिससे तापमान में कमी आरही है और ठिठुरन बढ़ती जा रही है।
आज उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला। गोरखपुर और आगरा में दृश्यता घटकर 25 मीटर तक पहुँच गई थी। इसी तरह झांसी और वाराणसी में 50 मीटर जबकि बरेली और बहराइच में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई।
English Version: Dense fog in Gorakhpur, Agra, winter chill intensifies in Uttar Pradesh, schools shut in parts
भीषण सर्दी को देखते हुए बागपत, सीतापुर और बुलंदशहर के कुछ हिस्सों में आज और कल स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हालांकि,लखनऊ में स्कूल निर्धारित समय के अनुसार खुलेंगे। इसके अलावा वाराणसी और आसपास के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखी गई है। अगले 24 घंटों में राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं।
वर्तमान मौसम में जल्द कोई बदलाव नहीं होगा। आशंका है कि राज्य के लोगों को अभी और प्रचंड सर्दी सताएगी क्योंकि न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। पूर्वी भागों में घने मध्यम से घना कोहरा जारी रहेगा।
Image credit: Hindusthan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:
<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>