पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में 20 और 21 मार्च को बारिश होने की संभावना है। यानि होली पर एक ओर रंगों की बौछार होगी तो दूसरी ओर बादलों की बौछारें भी आपको गीला कर सकती हैं। इससे पहले पंजाब और हरियाणा में 14 मार्च को बारिश हुई थी। उसके बाद से दोनों राज्यों में मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण हिसार, करनाल, रोहतक जैसे हरियाणा के कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे चल रहा है, जिससे अच्छी ठंडी पड़ रही है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत के दोनों मैदानी राज्यों के मौसम में बदलाव का कारण है कश्मीर के पास पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ और इसके प्रभाव से मैदानी इलाकों पर विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र।
इन सिस्टमों के कारण पंजाब के उत्तरी जिलों में अगले दो दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जिन भागों में बारिश के आसार हैं उनमें हैं, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, तरणतारन और रूपनगर। जबकि दक्षिण-पूर्वी पंजाब के शहरों विशेषकर पटियाला, संगरूर, मूंगा, भटिंडा, फरीदकोट और फ़ज़िलका में मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं।
हरियाणा में भी बारिश की हलचल उत्तरी हिस्सों में होगी। अनुमान है कि पंचकुला, यमुनानगर और अम्बाला में छिटपुट बारिश देखी जा सकती है। चंडीगढ़ में भी बादल रहेंगे और एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो यहाँ 20 मार्च को हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि होली पर मौसम साफ और शुष्क हो जाएगा।
Image Credit: indiatvnews.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।