मध्य प्रदेश में सर्दियों की बारिश रुक-रुक कर होने लगी है। हालांकि बीते एक सप्ताह से राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहा। इस दौरान कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। लेकिन अब मौसम फिर से बदल रहा है जल्द ही राज्य के कई इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी। बारिश का यह दौरा लंबे समय तक चल सकता है। शुरुआत अगले 24 घंटों में पश्चिमी मध्य प्रदेश से होगी और धीरे-धीरे राजधानी भोपाल समेत पूर्वी मध्य प्रदेश के भागों में भी बारिश देखने को मिलेगी।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र इस समय पूर्वी गुजरात पर बना हुआ है और एक ट्रफ रेखा अरब सागर के मध्य पूर्व से पूर्वी राजस्थान तक सक्रिय है। इन दोनों से सिस्टमों के चलते पश्चिमी मध्य प्रदेश पर जल्द ही बादल दिखेंगे और बारिश भी शुरू हो जाएगी। धीरे-धीरे यह सिस्टम उत्तर पूर्वी दिशा में आगे बढ़ेंगे जिसके कारण मध्य प्रदेश में अधिकांश जगहों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
English Version: Bhopal, Gwalior, Ujjain, Siddhi, Hoshangabad, Jabalpur, Morena gear up for rains
बारिश के साथ-साथ राज्य में कहीं-कहीं पर ओले भी गिर सकते हैं। अगले 24 घंटों के दौरान हल्की वर्षा एक-दो जगहों पर होगी। उसके बाद धीरे-धीरे बारिश बढ़ जाएगी और उम्मीद है कि 26 दिसंबर तक बारिश की गतिविधियां मध्य प्रदेश पर जारी रहेंगी। इस दौरान राजधानी भोपाल से लेकर गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, ग्वालियर, मुरैना, सतना, दमोह, उज्जैन, पन्ना, रीवा, सिद्धि, होशंगाबाद, जबलपुर, शहडोल सहित कई शहरों में वर्षा होगी।
मौसम में बदलाव के चलते दिन के तापमान में गिरावट होगी जबकि न्यूनतम तापमान बढ़ जाएगा और सर्दियों के मौसम में होने वाली यह बारिश रबी फसलों के लिए लाभप्रद साबित होगी।
Image Credit: Patrika.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।