दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मार्च की शुरुआत बारिश के साथ होने की संभावना है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 28 फरवरी के आसपास उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों को बारिश मिल सकती है।
आपको बता दें कि फरवरी में अब तक दिल्ली-एनसीआर में उम्मीद और औसत से बहुत कम वर्षा रिकॉर्ड की गई। जनवरी में ठीक- ठाक बारिश हुई थी। मार्च से प्री-मॉनसून सीजन शुरू हो जाता है और अनुमान लगाया जा है कि प्री-मॉनसून सीजन की शुरुआत अच्छी होने जा रही है।
28 फरवरी से वर्षा के आसार
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 28 फरवरी के आसपास एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में आएगा, जिसके कारण 29 फरवरी से पंजाब और हरियाणा समेत मैदानी भागों में बारिश शुरू हो सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इस बारिश से प्रभावित होगी। अनुमान है कि बारिश की गतिविधियां उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में 2 और 3 मार्च तक जारी रह सकती हैं। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी जो फरवरी के आखिर तक 30 डिग्री के करीब पहुंच जाएगा।
सर्दी की नहीं होगी वापसी
अधिकतम तापमान के अलावा न्यूनतम तापमान भी बढ़ता जा रहा है। अब दिल्ली-एनसीआर के शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहेगा। इसमें भारी गिरावट की संभावना बारिश के दौरान, बारिश से पहले अथवा बारिश के बाद नहीं है। यानि कड़ाके की ठंड की वापसी अब होने की आशंका फिलहाल नहीं है।
पिछले दो-तीन दिनों के दौरान बना बारिश का मौसम और बंद हो गया है और छाए बादल अब हट गए हैं। उत्तर-पश्चिमी हवाएं जल्द चलनी शुरू होंगी। हालांकि हवाओं की रफ्तार बहुत अधिक नहीं होगी।
दिल्ली प्रदूषण में 28 फरवरी तक होगी वृद्धि
तेज़ हवाओं और हुई बारिश के कारण दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार आया था और वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहतर हुआ था। अगले 24 घंटों तक प्रदूषण नहीं बढ़ेगा। लेकिन 24 घंटे बाद हवाओं की रफ्तार में कमी आने के कारण, अनुमान है कि 28 फरवरी तक प्रदूषण में वृद्धि हो सकती है।
दिल्ली में आज यानि 23 फरवरी को पीएम 10-154 के स्तर पर है और पीएम 2.5-77 के स्तर पर जबकि आने वाले दिनों में इसमें वृद्धि होगी। अनुमान है कि पीएम 10, 24 फरवरी को 191 और 25 फरवरी को 230 तक पहुँच जाएगा। इसी तरह पीएम 2.5 क्रमशः बढ़कर 100 और 120 के स्तर पर पहुँच सकता है।
Image credit:
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।