केरल और तमिलनाडु में पिछले कुछ दिनों से प्री-मॉनसून गतिविधियां बढ़ गयी है। इस समय एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ रेखा देश के पूर्वोत्तर भागों से लेकर दक्षिणी आतंरिक कर्नाटक तक फैली हुई है। इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी के साथ-साथ अरब सागर से भी हवा चल रही है। इस मौसम प्रणाली ने आंतरिक तमिलनाडु के साथ-साथ केरल में बारिश की गतिविधियां बढ़ा दी है।
स्काइमेट का अनुमान है कि, आतंरिक तमिलनाडु और केरल के हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक रुक-रुक कर प्री-मॉनसूनी बारिश जारी रहेगी। हालांकि, तमिलनाडु के तटीय इलाके और चेन्नई में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
इसके अलावा, आतंरिक तमिलनाडु के अलग-अलग भागों में रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं। जबकि, एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के इंकार नहीं किया जा सकता। स्काइमेट द्वारा किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक़, 4 जून के आसपास केरल में मॉनसून का आगमन होगा। 4 जून से पहले तक केरल में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।
इस दौरान तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। साथ ही, दक्षिण-पश्चिमी और पश्चिमी हवाएं लगातार चलती रहेगी, जिसके कारण मौसम सुखद बना रहेगा। बारिश की तीव्रता केरल के मुकाबले तमिलनाडु में थोड़ी कम रहेगी।
Also Read In English - Rains to continue over Kerala and Tamil Nadu, respite from heat
स्काइमेट के मौसम जानकारों के अनुसार, मॉनसून के आगमन से पहले इन दोनों राज्यों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, इस बीच मामूली बढ़ोतरी दिख सकती है ,लेकिन मॉनसून के दौरान जिस तरह भारी बारिश देखा जाता है। बारिश का वैसा रूप देखने को नहीं मिलेगा। स्काइमेट के मॉनसून मॉडल के अनुसार, मॉनसून की गति इस समय धीमी नज़र आ रही है।
Image Credit:YouTube
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।