राजस्थान के जयपुर और कोटा समेत अन्य कई स्थानों में मॉनसून के सक्रिय होने के साथ बीते 24 घंटों के दौरान मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली। कल यानि 24 जुलाई को जयपुर में 71 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। वहीं बीकानेर और जैसलमेर समेत राज्य के पश्चिमी भागों में मौसम शुष्क रहा और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज किया गया।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मॉनसून ट्रफ इस समय राजस्थान के बीकानेर से उत्तरी मध्य प्रदेश और दक्षिणी उत्तर प्रदेश होते हुए पूर्वोत्तर भारत तक बनी हुई है। इसके चलते यहां आर्द्र हवाएं बनी रहेंगी जिसके कारण अगले 2 से 3 दिनों तक राज्य में मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों में भारी बारिश की संभावना है।
समूचे भारत का 26 जुलाई का मौसम पूर्वानुमान:
राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों जैसे राजसमंद, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में 27 से 29 जुलाई के बीच भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं पूर्वी राजस्थान में रुक-रुककर बारिश होती रहने की संभावना है। जबकि राज्य के पश्चिमी भागों में एक-दो स्थानों में मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, इसके अलावा पश्चिमी भागों के अन्य इलाकों में मौसम लगभग शुष्क बना रहेगा।
Also Read In English: Active Southwest Monsoon to bring heavy rains for Rajsamand, Jhalawar, Udaipur and Chittorgarh
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि बारिश की इन गतिविधियों से पूर्वी राजस्थान में बारिश की कमी के आंकड़ों में सुधार हो सकता है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के लोगों को मॉनसूनी बारिश के लिए लगभग एक हफ्ते का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
Image Credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।