आईपीएल के 12 वें सीजन का 51वां मैच आज यानी गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। आज का यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड यानी वानखेड़े स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।
मुंबई की टीम ने अपने होम ग्राउंड (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई) में खेले गए आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को हराया था। वहीं अगर सनराइज़र्स हैदराबाद की बात करें तो, आखिरी मैच में हैदराबाद की टीम ने किंग्स एलेवन पंजाब को 5 विकेट से मात दी थी।
मैच के दौरान मुंबई के मौसम का हाल
मैच के दौरान मुंबई में मौसम उमस भरा रहेगा। तापमान भी 29-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। तापमान कम होने के बावजूद उमस खिलाडियों और दर्शकों को परेशान कर सकती है। इन सब के बीच आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा 10-15 किमी प्रति घंटा के रफ़्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलती रहेंगी। लेकिन, हवा में अधिकतम नमी 60-70 प्रतिशत तक रहेगी, जो उमस का कारण बनेगी। लेकिन बारिश के आसार बिलकुल कम हैं। यानि मैच पर बारिश का खतरा नहीं है।
दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नज़र
मुंबई और हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के 12 वें संस्करण में कुल 12 मैच खेले हैं। जिसमें सनराइज़र्स ने 6 मैच जीते हैं। वहीं, मुंबई की टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है। साथ ही अगर अंक तालिका पर नजर डालें तो मुंबई 12 में से 7 मैचों में जीत हासिल कर तीसरे स्थान पर है। जबकि हैदराबाद की टीम 12 में से 6 मैच जीत कर चौथे स्थान पर बनी हुई है।
बात पिछले मुकाबले की
चेन्नई सुपर किंग्स और डेल्ही कैपिटल्स के बीच खेले गए कल के मैच में चेन्नई की टीम ने 80 रनों के बढ़त के साथ जीत दर्ज की। महेंद्र सिंह धोनी के लौटते ही चेन्नै सुपर किंग्स टीम जीत के ट्रैक पर लौटी। चेन्नै ने दिल्ली कैपिटल्स को 80 रनों के बड़े अंतर से हराया और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गयी। वहीं इस हार के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर जा पहुंची।
Image Credit: DNA India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें।