उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में मौसम सक्रिय है और कई जगहों पर बारिश दर्ज की जा रही है। बीते कुछ दिनों के दौरान एक-एक कर दो पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर को पार करते हुए पूर्वी दिशा में निकले हैं जिसके चलते इन राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं। स्काइमेट ने पहले ही अनुमान लगाया था कि अप्रैल की विदाई का आखिरी हफ्ता पर्वतीय राज्यों में अच्छी बारिश देकर जाएगा। बीते 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई है। अगले 24 से 48 घंटों में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है।
इस समय एक नया पश्चिमी उत्तर भारत के करीब आता दिखाई दे रहा है। यह सिस्टम उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर बना हुआ है। इसके प्रभाव से पाकिस्तान और इससे सटे राजस्थान पर हवाओं में एक चक्रवाती क्षेत्र विकसित हो गया है। मैदानी राज्यों में पंजाब पर भी एक अन्य चक्रवाती क्षेत्र बना हुआ है।
इन सिस्टमों के प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान तीनों राज्यों में तेज़ हवाएँ चलने के भी आसार हैं। उत्तराखंड में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी होने के भी आसार हैं।
राजधानी श्रीनगर में शनिवार की सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान 1.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। केलोंग में 13 मिलीमीटर, गुलमर्ग में 4.4, कुपवाड़ा में 4.6, कटरा में 3.4, मनाली में 3 और शिमला में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
अनुमानों के अनुसार कटरा स्थित पवित्र वैष्णो धाम में भी अगले 2-3 दिनों तक बारिश के लिए मौसमी स्थितियाँ अनुकूल बनी रहेंगी। हालांकि यह बारिश तीर्थयात्रियों की पवित्र यात्रा में कोई व्यवधान नहीं पैदा करने वाली। बारिश के चलते कटरा सहित तीनों पर्वतीय राज्यों में अगले कुछ दिनों के दौरान तापमान नियंत्रण में रहेगा और मौसम खुशनुमा बना रहेगा।
Image credit: Indiamike
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें