Skymet weather

[Hindi] छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में आज भारी से अति भारी बारिश के कारण बन सकते हैं बाढ़ जैसे हालात

August 7, 2019 11:43 AM |

बंगाल की खाड़ी के ऊपर तथा उससे सटे ओडिशा तट पर जो डीप डिप्रेशन बना हुआ है वह अब देश के भीतरी भाग में घूमना शुरू कर देगा। इसके कारण छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों और तटीय भागों में अब कभी भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों के अलावा, छत्तीसगढ़ के मध्य भागों में भी मध्यम बारिश देखी जा सकती है।

पिछले 24 घंटों में, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मध्यम बारिश रिकॉर्ड हुई है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अब बारिश की तीव्रता में और वृद्धि की उम्मीद है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में आज यानि 7 अगस्त को भारी से अति भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। राज्य के सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बीजापुर और बस्तर जैसे जिले इन बारिश के कारण खासतौर पर प्रभावी होंगे।

बता दें कि, अगले 24 घंटों के लिए राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके बाद, बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी।

कल यानि 8 अगस्त को बारिश की तीव्रता कम हो सकती है लेकिन राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। कल के बाद बारिश की तीव्रता में और गिरावट आएगी क्योंकि उसके बाद मौसमी सिस्टम पश्चिमी दिशा में विदर्भ और दक्षिण मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ेगा।

Also Read In English: Heavy rains to lash Sukma, Dantewada, Narayanpur, Bizapur and Bastar today

लिहाजा, अगले 24-36 घंटों के दौरान ओडिशा के दक्षिणी और मध्य जिलों पर मौसम का कहर जारी रहेगा। उत्तरी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। यह भारी बारिश स्थानीय बाढ़ और दैनिक जीवन कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर सकती है।

Image Credit: The Hindu Business Line 

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try