मध्य भारत के राज्यों में इस समय भीषण बारिश हो रही है। मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी जिलों और छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश पिछले 2 दिनों से देखने को मिल रही है। पूर्वी मध्य प्रदेश में इस मॉनसून सीज़न में 1 जून से 5 जुलाई तक सामान्य से 22 प्रतिशत कम 143.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में सामान्य से 6 फीसदी अधिक 148.6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। छत्तीसगढ़ में भी मॉनसून 18 फीसदी कम बरसा है। यहाँ 244 मिमी की बजाय 200 मिमी बारिश हुई है।
अनुमान है कि अगले 2-3 दिनों तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी, जिससे इन आंकड़ों में सुधार होगा। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय छत्तीसगढ़ के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन हुआ है। इसके प्रभाव से बंगाल की खाड़ी से आर्द्र हवाएँ छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पहुँच रही हैं, जिससे भारी बारिश हो रही है। राज्य के अधिकतर हिस्सों में घने मॉनसूनी बादल छाए हुए हैं और तेज़ हवाएँ चल रही हैं।
[yuzo_related]
छत्तीसगढ़ में दुर्ग, भिलाई, अम्बिकापुर सहित मध्य प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी भागों उमरिया, बेतुल, बालाघाट, होशंगाबाद, जबलपुर और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश अगले दो-तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है। बारिश के चलते तापमान में व्यापक कमी आई है और खरीफ फसलों की बुआई/रोपाई का काम रफ्तार पकड़ रहा है। हालांकि तापी और नर्मदा नदियों में जलस्तर बढ़ने से कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात भी बन सकते हैं।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।