देश के कुछ भागों में जहां इस समय बारिश का इंतज़ार हो रहा है वहीं राजस्थान अगस्त माह की शुरुआत से ही भारी मॉनसूनी बारिश का गवाह बन रहा है। कुछ मायनों में बारिश जहां लाभ पहुंचाती है वहीं कभी-कभी यह लोगों के लिए मुश्किलों का पहाड़ भी प्रतीत होती है। राजस्थान के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां भारी बारिश के चलते स्थितियाँ प्रतिकूल बनी हुई हैं।
कई इलाकों में हाल की बारिश के चलते राजस्थान इस वर्ष मॉनसून के दौरान देश में सबसे अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य बन गया है। आमतौर पर राजस्थान में बारिश काफी कम होती है। 8 अगस्त तक के बारिश के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान अत्यधिक वर्षा वाले स्थानों की श्रेणी में पहुँच गया है। मॉनसून सीज़न शुरू होने के बाद से राजस्थान के पूर्वी भागों में सामान्य से 48 प्रतिशत अधिक और पश्चिमी भागों में सामान्य से 2 प्रतिशत ज़्यादा वर्षा हुई है।
बीते 24 घंटों के दौरान भी राजस्थान में मॉनसून की व्यापक सक्रियता जारी रही और कई स्थानों पर भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। राज्य के चित्तौड़गढ़ में 259 मिलीमीटर वर्षा हुई। बीकानेर में 101 मिमी, माउंट आबू में 53 मिमी, पाली के जवाई बांध में 50 मिमी, जोधपुर में 42 मिमी, बाड़मेर में 38 और जयपुर में 23 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
पूर्वी राजस्थान और उससे सटे पश्चिमी मध्य प्रदेश पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र और एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते राज्य में यह मॉनसूनी बारिश की गतिविधियां हो रही हैं। साथ ही मॉनसून की अक्षीय रेखा भी इस समय राजस्थान के बीच से ही गुज़र रही है जिसके चलते भी मॉनसून की व्यापक सक्रियता बनी हुई है। मॉनसून की अक्षीय रेखा इस समय बीकानेर से निम्न दबाव के बीच से होते हुए सतना, डाल्टनगंज, बांकुरा, दिघा और बंगाल की खाड़ी में बनी हुई है।
इन मौसमी सिस्टमों के चलते राजस्थान में अगले 1-2 दिनों तक बारिश होती रहेगी। पश्चिमी राजस्थान में कई जगहों पर मध्यम जबकि कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
Image credit: Indianexpress
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।