दिल्ली में 13 मई को भीषण धूलभरी आँधी और तेज़ गर्जना के साथ हुई बारिश ने जनजीवन को व्यापक रूप में प्रभावित किया था। इसमें दर्जनभर लोग घायल हुए थे और 2 लोगों की जान चली गई थी। संभावना ऐसी थी कि यह गतिविधियां 14 मई को फिर से दोहराई जाएंगी। लेकिन तापमान ऊपर नहीं गया जिससे प्री-मॉनसून हलचल में ब्रेक लगी।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आर्द्र हवाएं लगातार बनी हुई थी जिस से उम्मीद थी कि अगर तापमान 40 डिग्री के ऊपर जाता है तो फिर से सोमवार को भी तेज़ गर्जना धूलभरी आँधी के साथ बारिश देखने को मिलेगी। लेकिन पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान 36.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जिससे यह अनुमान सही नहीं हुआऔर मौसम शांत रहा। दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
इस बीच दिल्ली और आसपास के शहरों में हवा में नमी अभी भी अधिक है।बादल भी बने हुए हैंलेकिन तापमान तेजी से ऊपर नहीं जाने से बहुत अधिक मौसमी हलचल की उम्मीद आज भी नहीं है।हालांकि वर्तमान मौसमी परिदृश्य को देखते हुए इस बात की संभावना से इनकार भी किया जा सकता कि मौसम पूरी तरह से शांत रहेगा।अगले 24 घंटों के दौरान अगर पारा बढ़ता है तो कुछ स्थानों पर मौसम में हलचल हो सकती है।
[yuzo_related]
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में एक-दो स्थानों पर बादलों की गरज और धूलभरी आँधी के साथ कहीं-कहीं बूंदाबादी हो सकती है। या एक-दो जगहों पर बेहद हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है। यह गतिविधियां विशेषकर देर शाम या रात में देखने को मिल सकती हैं। कल से मौसमी सिस्टम और कमजोर हो जाएंगे, हवा का रुख बदलकर दक्षिण-पश्चिमी से उत्तर-पश्चिम हो जाएगा जिससे मौसम साफ और शुष्क होने का अनुमान है।
इस बदलाव से तापमान तेजी से बढ़ेगा और लोगों को फिर से प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। यानी राजधानी में भी जल्द ही पारा 40 डिग्री को पार करेगा।
Image credit: BusinessLine
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।