Skymet weather

[Hindi] अरब सागर में जल्द ही बन सकता है 'डिप्रेशन', महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में आगे और बारिश का अनुमान

September 19, 2019 8:44 PM |

मध्य प्रदेश और उससे सटे महाराष्ट्र के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित है। जिसके कारण महाराष्ट्र, कोंकण व गोवा तथा दक्षिणी गुजरात के हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखी जा रही है।

अगले 24 घंटों में, यह चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़ेगा और उत्तर-पश्चिमी अरब सागर तथा उससे सटे कोंकण के भागों पर देखा जा सकता है। जिसके बाद यह सिस्टम अगले दो से तीन दिनों तक के लिए एक ही स्थान पर बना रहेगा।

यह सिस्टम निम्न दबाव वाले क्षेत्र के रूप में और तेज हो सकता है और इसके अगले तीन से चार दिनों में डिप्रेशन बनने की भी संभावना है।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:

इसके कारण गुजरात, कोंकण व गोवा, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से सहित राजस्थान के कुछ भागों में वर्षा की गतिविधियाँ और तेज हो जाने की संभावना है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि, बाद में, यह डिप्रेशन पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ते हुए गुजरात और पाकिस्तान तट से एक सुरक्षित दूरी रखते हुए भारतीय मुख्य भूमि से दूर ओमान की ओर बढ़ सकता है। इस प्रकार, भारतीय मुख्य भूमि के लिए अब तक कोई बड़ा खतरा नहीं है।

Also, Read In English: Possible Depression to soon brew in Arabian Sea, rains ahead for Maharashtra, Gujarat and MP

अब तक देखे गए पैटर्न के अनुसार, सितंबर के अंतिम हिस्सों में विकसित होने वाली ऐसी मौसमी प्रणालियां कभी-कभी चक्रवात बनने की ओर बढ़ जाती हैं। खैर, तट के लिए एक प्रणाली की निकटता निश्चित रूप से प्रणाली के विकास को बाधित करेगी। हालांकि, अभी भी एक खतरा बना हुआ है

Image Credit: Business Standard

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें । 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try