पिछले तीन या चार दिनों से बिहार में हल्की बारिश जारी है। परंतु अब मौसम शुष्क हो जाएगा। उत्तर-पश्चिम दिशा से चलने वाली शुष्क हवाओं के कारण रात के तापमानों में कुछ गिरावट हो सकती है।
4 फरवरी यानि मंगलवार से बिहार के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश देखी जा सकती है। 5 फरवरी यानि बुधवार को एक बार फिर मौसम शुष्क हो जाएगा। इस बीच, दिन में तेज़ धूप छाई रहेगी तथा तापमानों में हल्की बढ़त होने का अनुमान है। तो संक्षेप में, पिछले दिनों की बारिश के बाद अब अगला हफ्ता शुष्क ही बने रहने की संभावना है।
किसानों के लिए फसल सलाह:
हालांकि मौसम मुख्यतः शुष्क ही बना रहेगा, लेकिन 4 फरवरी व 5 फरवरी को कुछ इलाकों में हल्की वर्षा के अनुमान को देखते हुए, इन इलाकों के किसानों को चाहिए की इस दौरान सिंचाई व छिड़काव न करें।
सूर्य प्रकाश की अवधि में कमी, फूलों के समय वर्षा तथा फलियों के समय बादलपूर्ण मौसम से अरहर की फसल में अच्छी फलियाँ नहीं बन पाती। यदि कम जल धारण क्षमता वाली मिट्टी हो तो ऐसे मौसम में एक हल्की सिचाई देने से मिट्टी का तापक्रम बढ़ता है तथा फलियां पुष्ट होती हैं। परन्तु खेत में पानी कदापि नहीं खड़ा हो इसका भी ध्यान अत्यंत आवश्यक है, अन्यथा इससे पौधों को नुकसान होता है। वर्तमान के मौसम में चना, मटर, मसूर आदि फसलों पर माहू कीट का भी प्रकोप हो सकता है। इसके निदान के लिए नीम तेल 300 पी.पी.एम. का 5 मि.ली. या फेनवैलेरेट 20 ई.सी. का 1 मि.ली. प्रति लीटर पानी में मिलाकर खड़ी फसल पर छिड़काव करें। गेहूँ तथा रबी मक्का की फसलों में आवश्यकतानुसार सिचाई करें। ग्रीष्म मौसम में उगाई जाने वाली सब्जियों के लिए नर्सरी तैयार करें।
Image credit: The Hindu
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:
<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>