दिल्ली-एनसीआर में इस सप्ताह की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई थी। अब फिर से मौसम करवट ले रहा है और बारिश होने की संभावना बन रही है। स्काइमेट ने जैसा अनुमान लगाया था आज शाम या रात से शहर में हल्की बारिश शुरू हो सकती है।
अनुमान है बारिश की यह गतिविधियां 17 जनवरी तक जारी रहेंगी। 16 जनवरी यानि कल बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है, जब रुक-रुक कर हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है। कल के बाद बारिश कम होने की संभावना है।
बारिश होने और बादल छाने के कारण दिन के तापमान में गिरावट होगी जिससे दिन में सर्द मौसम की वापसी हो सकती है। दूसरी ओर अगले दो-तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान बढ़ेगा।
दिल्ली-एनसीआर में जनवरी महीने में दो बार बारिश हो चुकी है। बारिश का पहला स्पैल 7 से 9 जनवरी के बीच देखने को मिला था जबकि बारिश का दूसरा दौर इस सप्ताह की शुरुआत में यानि सोमवार को दर्ज किया गया।
राजधानी दिल्ली में सर्दियों के मौसम में सबसे अधिक बारिश जनवरी और फरवरी महीने में ही होती है। जनवरी में औसतन 19.3 मिमी बारिश होती है जबकि इस बार आधे महीने में ही 17.8 मिमी वर्षा हो चुकी है।
English Version: Another rainy spell for Delhi to begin today, temperatures to fall further
एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी के आसपास पश्चिमी हिमालय पर आ सकता है। कह सकते हैं कि जनवरी में रुक-रुक कर बारिश का क्रम राजधानी में बना रहेगा।
Image credit: Outlook India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर का मौसम पूर्वानुमान जानने के लिए देखें वीडियो