Skymet weather

[Hindi] देश में इस सप्ताह मॉनसून रहेगा सक्रिय, मध्य भारत में होगी अच्छी बारिश, मुंबई के लिए इस हफ्ते आफ़त नहीं बनेगी बारिश, 10 अगस्त के बाद फिर कमज़ोर हो जाएगा मॉनसून-जतिन सिंह, एमडी, स्काइमेट

July 29, 2019 2:39 PM |

[Hindi] देश में इस सप्ताह मॉनसून रहेगा सक्रिय, मध्य भारत में होगी अच्छी बारिश, मुंबई के लिए इस हफ्ते आफ़त नहीं बनेगी बारिश, 10 अगस्त के बाद फिर कमज़ोर हो जाएगा मॉनसून-जतिन सिंह, एमडी, स्काइमेट

स्काइमेट ने जैसा अनुमान लगाया था, पिछले हफ्ते देश के कई इलाकों में मॉनसून का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई। केरल और तटीय कर्नाटक में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। मुंबई को प्रचलित भारी मॉनसून वर्षा ने जमकर भिगोया और कई इलाके जलमग्न हो गए।

पिछले सप्ताह हुई अच्छी बारिश का ही परिणाम है कि देश में 1 जून से 29 जुलाई के बीच बारिश का आंकड़ा 18% से घटकर 13% पर आ गया। एक सप्ताह में 5% की गिरावट अच्छी बारिश का प्रमाण है। इस अवधि में भारत में कुल 368.9 मिमी बारिश हुई है जबकि इस दौरान औसत बारिश का आंकड़ा है 424.1 मिमी।

देशभर में और देश के चारों प्रमुख क्षेत्रों में वर्तमान सप्ताह और पिछले सप्ताह तक हुई बारिश का तुलनात्मक अंतर नीचे दिए टेबल में देख सकते हैं।

इस टेबल में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक सप्ताह में बारिश में सुधार हुआ है। इसमें उत्तर-पश्चिम भारत में सबसे अच्छी स्थिति रही जहां बारिश में कमी के आंकड़ों में 9% का अच्छा सुधार देखा गया।

सक्रिय रहेगा मॉनसून, देश के कई इलाकों में होगी अच्छी बारिश

इस हफ्ते भी स्थितियाँ पिछले हफ्ते जैसी रहेंगी क्योंकि मॉनसून सक्रिय है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों के दौरान देश के ज़्यादातर शहरों में अच्छी बारिश होगी। इस दौरान मध्य भारत में ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे अच्छी बारिश के आसार हैं।

उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वी भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी इस सप्ताह मॉनसून सक्रिय रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।

दक्षिण भारत में यह हफ़्ता निराश करने वाला होगा। ज़्यादातर मौसम मॉडल संकेत कर रहे हैं कि तमिलनाडु, केरल, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और रायलसीमा में इस पूरे सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा। हल्की बारिश ही देखने को मिलेगी।

इसलिए हम कह सकते हैं कि दक्षिण भारत को छोड़कर देश के बाकी सभी भागों में अच्छी मॉनसून वर्षा होती रहेगी। अच्छी बारिश की संभावना को देखते हुए उम्मीद है कि बारिश में कमी के आंकड़े में सुधार होगा और यह 13% से घटकर 11% पर आ सकता है।

मुंबई में मॉनसून का नहीं दिखेगा प्रचंड रूप

मुंबई की बात करें तो, देश की आर्थिक राजधानी में थोड़े-थोड़े अंतराल पर अच्छी बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहने की उम्मीद है। लेकिन पिछले दिनों जैसी मूसलाधार वर्षा का डर मुंबई के लिए नहीं है, जिससे हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस हफ्ते मुंबई के लोगों का जन-जीवन पटरी से नहीं उतरेगा।

हमारा आंकलन है कि मुंबई में 2 अगस्त तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। हालांकि इस दौरान बारिश में एक-दो दिन का ब्रेक भी देखने को मिल सकता है।

इस हफ्ते फसलों पर मॉनसून का प्रभाव

इस सप्ताह होने वाली अच्छी बारिश खरीफ फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कपास, सोयाबीन और दलहन फसलों को बारिश से काफी फायदा पहुंचेगा।

दक्षिणी बिहार में बारिश होने से धान की बुआई-रोपाई में रफ़्तार आएगी। जबकि उत्तरी बिहार में फसलों को नुकसान होगा। उत्तरी बिहार के लगभग 12 ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं। इसलिए अब दक्षिणी बिहार में ज़रा सी भी बारिश बची हुई फसलों को चौपट कर सकती है। इन भागों में लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है।

दूसरी ओर कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में फसलों को पानी की सख़्त ज़रूरत है। जबकि आने वाले दिनों में क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना दिखाई नहीं दे रही है। हालांकि हल्की बारिश होगी जिससे मिट्टी में नमी बनी रहेगी, जिससे फसल को लाभ होगा।

कह सकते हैं कि यह सप्ताह मॉनसून के लिहाज़ से अच्छा रहने वाला है। जून जहां बारिश में भारी कमी के साथ विदा हुआ था वहीं जुलाई का समापन अच्छी बारिश के साथ होगा।

मॉनसून 10 अगस्त से हो सकता है कमज़ोर

अगले एक हफ्ते के सक्रिय दौर के बाद आशंका है कि 10 अगस्त से मॉनसून कमजोर हो जाएगा। मौसम से जुड़े अधिकांश मॉडल संकेत कर रहे हैं कि 10 अगस्त के बाद देश के अधिकतर हिस्सों में मॉनसून में सुस्ती आ जाएगी जिससे ज़्यादातर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां कम हो जाएंगी।

Image credit: Tripoto

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try