दिल्ली की सर्दी इस बार जाने का नाम नहीं ले रही है। फरवरी के आखिर में वैसे तो सर्दी में कमी आनी शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार मार्च महीने के शुरुआत के साथ ही फिर से दिल्ली-एनसीआर के भागों में गरज के साथ बारिश का अनुमान है।
अनुमान के मुताबिक़ शनिवार को बारिश शुरू होने की उम्मीद है जो की रविवार तक जारी रहेगी। इन क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश की गतिविधियां दिखाई देंगी। वहीं, कुछ जगहों पर भारी बारिश से इंकार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुछ भागों में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस बदलते मौसम के दौरान, दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है जबकि रात का तापमान इसके विपरीत 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकते हैं।
अनुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के लिए यह इस सीजन का आखिरी बारिश हो सकती है , इसके बाद यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भागों की ओर बढ़ना शुरू कर देंगे और ऊपरी अक्षांशों को प्रभावित करेंगे।
इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के साथ-साथ प्रेरित चक्रवाती हवाओं का परिचलन भी दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरी मैदानों पर कम होने लगेगा ।
अगर हम दिल्ली के प्रदुषण की बात करें तो ये स्तर कुछ एक जगहों पर मध्यम के साथ बाकी जगहों पर संतोषजनक स्थिति में है।
आने वाले 4 से 5 दिनों के लिए प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी की कोई उम्मीद नहीं हैं। कभी-कभार प्रदुषण का ये स्तर मामूली रूप से बढ़ सकता है, लेकिन यह आने वाले दिनों में गंभीर स्तर तक नहीं पहुंचेगा।
इन सभी बातों को देखते हुए , हम कह सकते हैं कि अब प्रदूषण के साथ-साथ सर्दियां भी दिल्ली को विदाई देने वाली हैं।
Image Credit: Amar Ujala
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।