जम्मू और कश्मीर की वादियों में बसे वैष्णो देवी धाम के दर्शन करने का यह अनुकूल समय है। इस सप्ताह के आखिर तक साफ और शुष्क मौसम की संभावना है। हालकि 10 दिसम्बर, रविवार को बादल छा सकते है।
[yuzo_related]
अनुकूल मौसम के बीच वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को इस सप्ताह मौसम किसी भी संदर्भ में परेशान नहीं करेगा बल्कि यह पर्यटकों के लिए अनुकूल रहेगा। कटरा में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
किसी मौसमी गतिविधि के न होने के चलते ट्रेन या सड़क मार्ग में कोई परेशानी नहीं होगी। एक सावधानी आपको रखनी होगी कि पर्याप्त गर्म कपड़े लेकर निकलें ताकि कड़ाके की ठंड की मार आसानी से झेल सकें और जय माता दी कहते जाएँ भी और आयें भी।
देश भर में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 11, 12 और 13 दिसम्बर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बारिश की गतिविधि शुरू हो जाएगी और धीरे धीरे व्यापक रूप ले लेंगी।
इस मौसमी गतिविधि के चलते अगले हफ्ते श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी यात्रा रद्द कर देनी चाहिए। अगले हफ्ते बारिश के चलते वैष्णो देवी में तापमान में भी भारी गिरावट आएगी और मौसम कंपा देने वाला हो जाएगा।
Image credit: maavaishnodevi.org
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।