अहमदाबाद हवाई अड्डे से मोटेरा तक रोड शो में लाखों लोग करेंगे ट्रंप का स्वागत
अमरीकी राष्ट्रपति दो दिन के भारत दौरे पर कल यानि 24 फरवरी की दोपहर 12 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। जहां हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की अगवानी करेंगे। दुनिया के सबसे पुराने लोकतन्त्र अमरीका और दुनिया के सबसे बड़े लोकतन्त्र भारत के दोनों नेता हवाई अड्डे से मोटेरा स्टेडियम के लिए रवाना होंगे। इस विशाल रोड-शो के आयोजन में हजारों की संख्या में मौजूद लोग विदेशी मेहमान का स्वागत करेंगे।
गुजरात में ट्रम्प मुख्यतः तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पहला-हवाई अड्डे से मोटेरा स्टेडियम तक का रोड शो। दूसरा-मोटेरा स्टेडियम में सम्बोधन और तीसरा-साबरमती आश्रम का दौरा। ट्रम्प के दौरे के लिए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। अमरीकी और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैद हैं।
कैसा रहेगा अहमदाबाद में मौसम
रोड शो में मौजूद लोगों और अनेक मंचों पर अपनी प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प तथा सुरक्षा एजेंसियों के लिए मौसम की ओर से कोई परेशानी नहीं होगी। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अहमदाबाद में मौसम मुख्य रूप से साफ और शुष्क रहेगा।
गुजरात में आमतौर पर फरवरी में बारिश होती ही नहीं है। औसतन अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है। अहमदाबाद के जिस क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रोड शो होने वाला है, वहाँ 24 फरवरी को मौसम साफ रहेगा। चमकती धूप होगी और दिन का तापमान लगभग 32 या 33 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है।
मोटेरा स्टेडियम तक होने वाले इस रोड शो के लिए मौजूद लोगों को 32-33 डिग्री तापमान कुछ परेशानी का कारण बन सकता था, लेकिन उत्तर-पूर्वी हवाएँ चलेंगी जिससे गर्मी नहीं लगेगी बल्कि मौसम सुहावना बना रहेगा।
पिछले 24 घंटों के दौरान दिन का तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो सामान्य से 1 डिग्री कम है। लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 17.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
Image credit: The Hindu
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।