26 मार्च की शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का मैच खेला जाएगा। मैच के शुरुआती दौर में तापमान 33 डिग्री के आसपास रह सकते हैं तथा गर्मी और उमस परेशान करेगी। आसमान लगभग साफ रहेगा बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं है हवाएं भी 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से दक्षिण पश्चिम दिशा से चलती रहेगी जिससे कुछ राहत मिल सकती है। मैच समाप्त होते-होते तापमान कुछ काम हो जाएंगे तथा 30 या 31 डिग्री के आसपास रह सकते हैं। शुरुआती दौर में हवा में नमी 60 से 65 प्रतिशत हो सकती है दूसरे हाफ में नमी बढ़कर 70 से 75% तक पहुंच सकती है जिस मैदान और पिच के ऊपर ओस गिरने की संभावना दिखाई दे रही है।
Image Credit: images.news18.com