28 अप्रैल को अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दोपहर 3:30 बजे से आईपीएल मैच खेला जाएगा। मैच के दौरान मौसम गर्म और शुष्क रखने की संभावना है। जब मैच 3:30 बजे शुरू हो रहा होगा, उस समय अहमदाबाद का तापमान 39 डिग्री के आसपास होगा।
आसमान लगभग साफ रहेगा, लेकिन धूप बनी रहेगी। मैच समाप्त होते होते तापमान 34 डिग्री तक गिर जाएगा। मैच के दौरान गर्मी बनी रहेगी। लेकिन, राहत की बात यह है कि हवा में नमी कम होने से उमस भरी गर्मी नहीं होगी। हवा में नमी 18 से 25% तक होगी।
इसलिए मैदान या पिच के ऊपर ओस गिरने की संभावना नहीं है। अहमदाबाद की पिच बॉलिंग के लिए काफी अच्छी है। टॉस जीतने वाली टीम को पहले फील्डिंग करना अच्छा रहेगा। तो कुल मिलाकर के मौसम के कारण मैच के दौरान कोई रुकावट नहीं आएगी।