दिल्ली एनसीआर में अब कम होगी बारिश, रुक-रुक कर होती रहेगी हलकी बारिश

October 10, 2022 3:17 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश के कुछ दिन देखने को मिले। राष्ट्रीय राजधानी में सप्ताहांत में भारी बारिश दर्ज की गयी, हालांकि शनिवार को 74 मिमी बारिश दर्ज की| यह पिछले एक दशक में सबसे अधिक बारिश है। पिछले 24 घंटों में भी, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान सफदरजंग में 21.8 मिमी, मुंगेशपुर में 2.5 मिमी, नजफगढ़ में 2 मिमी, आयानगर में 10 मिमी, लोधी रोड में 17.4 मिमी और रिज में 11 मिमी बारिश हुई।

इन वर्षा गतिविधियों के लिए चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र जिम्मेदार है जो राजस्थान के ऊपर था लेकिन अब दक्षिण हरियाणा और आसपास के क्षेत्रों में है। इसके साथ ही तमिलनाडु से पूर्वोत्तर राजस्थान तक एक ट्रफ रेखा भी है।

अब, दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बारिश काफी हद तक कम होने की उम्मीद है, लेकिन आज भी हल्की बारिश देखी जा सकती है। इसके साथ ही 11 और 12 अक्टूबर को छिटपुट हल्की बारिश देखने को मिल सकती है, इसके बाद एक बार फिर मौसम शुष्क हो जाएगा।

OTHER LATEST STORIES