[Hindi] जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में जारी रहेगी बारिश

September 15, 2018 2:14 PM | Skymet Weather Team

भारत के पश्चिमी हिमालयी इलाके अर्थात जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मानसून के मौसम के दौरान सामान्य वर्षा देखने को मिली। हालांकि, वर्तमान में केवल जम्मू-कश्मीर में 6% ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जबकी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में क्रमशः 3% और 4% कम वर्षा हुई।

जम्मू-कश्मीर और आस-पास के इलाकों के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ देखा जा सकता है। यह ट्रफ, जिसकी अक्षीय रेखा का सिरा लगभग 78 डिग्री बना हुआ है और ये 5.8 किमी तक फैला हुआ है।

इस वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर के अधिकांश इलाकों और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश जारी रही। इसके बावजूद, ये कहा जा सकता है की पश्चिम हिमालयी क्षेत्र में वर्षा कम हो गई है।

शुक्रवार को सुबह 08:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान, धर्मशाला में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद शिमला और देहरादून में 2 मिमी, जम्मू में 1 मिमी और बनिहाल में 0.8 मिमी वर्षा हुई।

चूंकि यह प्रणाली अभी भी इस क्षेत्र में बनी हुई है, इसलिए ऐसी उम्मीद है की हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों के साथ जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश, जबकि कुछ जगहों पर सामान्य बारिश जारी रह सकती है। उत्तराखंड में भी अलग-अलग जगहों पर सामान्य बारिश हो सकती है।

जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी हिस्सों में ओला वृष्टि भी देखने को मिल सकती है, हालांकि इसकी संभावना काफी कम है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों को भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदा से जूझना पड़ सकता है।

चूंकि पश्चिमी विक्षोभ अब दूर होता जा रहा है, इसलिए पश्चिम हिमालय में बारिश में कमी देखने को मिल सकती है।

Image Credit: Thomas Cook

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES