Skymet weather

[Hindi] मुंबई में अगले दो-तीन दिनों तक कम रहेगी बारिश की तीव्रता, गणपति विसर्जन में नहीं होगी परेशानी

September 10, 2019 6:31 PM |

mumbai rains (1)

मुंबई में बारिश की तीव्रता अगले दो से तीन दिनों तक हल्की रहेगी, इसलिए गणपति विसर्जन में मौसम की किसी बाधा की आशंका नहीं है। बारिश नहीं होगी जिससे गणपती विसर्जन में मुंबई के लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी।

मुंबई में पिछले दो-तीन दिनों के दौरान सितंबर की शुरुआत में दो-तीन भीषण बारिश देखने को मिली थी। पिछले 24 घंटों की बात करें तो, मुंबई में 54 मिमी की बारिश दर्ज की गई। इसमें से 49 मिमी बारिश केवल 6 घंटों की अवधि में दर्ज हुई। हालांकि, कल दोपहर के बाद से बारिश की गतिविधियां कम होने लगीं और शाम तथा रात के समय में केवल 5 मिमी की हल्की बारिश देखी गई।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तटों पर बनी मॉनसून की एक ट्रफ अब कमजोर हो गयी है, जिससे मुंबई और उसके नागरी इलाकों में बारिश में कमी आई है। अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों तक बारिश की गतिविधियां काफी कम हो जाएंगी। इस दौरान केवल एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है।

बारिश में आई कमी के चलते हमारा अनुमान है कि 'गणपति विसर्जन' में किसी तरह के व्यवधान की उम्मीद नहीं है।

Also, Read In English: Intensity of Mumbai rains to go light now, Ganpati Visarjan to take place smoothly

हालांकि 14 या 15 सितंबर को कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। उस दौरान देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और इसके उपनगरीय इलाकों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। लेकिन मूसलाधार बारिश कि कोई संभावना नहीं है। साथ ही बाढ़ और यातायात में किसी तरह की बाधा की आशंका नहीं है।

मुंबई ने सितंबर में अधिक बारिश बारिश का 2016 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है जो 756.5 मिमी था। मुंबई शहर के लिए सितंबर महीने में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड 920 मिमी का है।

Image Credit: You Tube

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try