गर्मी ने कुछ दिन पहले तक महाराष्ट्र में तांडव शुरू कर दिया था। लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की जबकि छिटपुट जगहों पर भारी बारिश ने बढ़ते पारे को थोड़ा नीचे किया है। हालांकि कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान फिर से सीजन के सबसे ऊंचे पायदान पर पहुँच चुका है। उदाहरण के लिए नागपुर का मौसम देख सकते हैं, जहां शुक्रवार को दिन का तापमान 44.7°C दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक था। अकोला में भी शुक्रवार को सीजन का सबसे अधिक तापमान रहा जहां 44.8°C पारा दर्ज किया गया।
सोमवार यानि 4 मई को नागपुर में पारा था 40.5°C, जो अगले 4 दिनों में लगभग 4 डिग्री बढ़कर 44 के आंकड़े को पार कर गया। इसी तरह अकोला के तापमान में भी धीरे-धीरे वृद्धि देखने को मिली। लेकिन जैसा कि स्काईमेट ने पहले ही 10 मई से महाराष्ट्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान व्यक्त किया था, वो सही साबित हुआ और हल्की बारिश के साथ इन भागों में पारा घटा जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली। महाराष्ट्र के विदर्भ, मराठवाडा और मध्य भागों में छिटपुट जगहों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा होने के आसार अभी भी हैं। राज्य के इन भागों में 13 मई से बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं और 15 मई तक जारी रहने के आसार हैं। हालांकि मौसम के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुये ये स्पष्ट है कि बारिश की तीव्रता हल्की ही रहने वाली है जिससे तापमान में गिरावट हल्की ही रहेगी।
लगभग इसी समय देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में कुछ बदलाव देखे जा रहे हैं, जिसके कारण भारत के कई भागों में हल्की वर्षा दर्ज किए जाने का अनुमान है। जम्मू व कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के चलते जहां 11 मई को उत्तर भारत में कुछ स्थानों पर वर्षा होगी वहीं दक्षिण में तमिलनाडु के तट पर उठ रही चक्रवातीय हवाओं के चलते दक्षिण भारत के भागों में बारिश होने का अनुमान है।
Image credit: nagpurtoday.in