उत्तर भारत में बदले हुए मौसम का असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं। बारिश की भी संभावना बनी हुई है। बादल छाए रहने के कारण नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फरीदाबाद में दिन के तापमान में गिरावट आई है। ठंडी हवाएँ भी चल रही हैं जिससे मौसम सुहावना हो गया है।
मौसम में आये इस बदलाव का कारण है जम्मू-कश्मीर के भागों पर बना हुआ पश्चिमी विक्षोभ और इसके प्रभाव से राजस्थान के पश्चिमी भाग पर विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है। इन सिस्टमों का असर अनुमान है कि अगले 24 से 48 घंटों तक बना रहेगा।
Read in English- Delhi NCR to witness rain today, intense spells and hailstorm likely on March 14
इन मौसमी सिस्टम की वजह से दिल्ली और एनसीआर के हिस्सों में आज यानि 13 मार्च की दोपहर तक गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में गरज के साथ मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। हालांकि 15 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के पूर्व दिशा में बढ़ने के साथ ही दिल्ली का मौसम शुष्क हो जाने का अनुमान है, लेकिन इन इलाकों में 16 मार्च तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में नहीं टूटा रिकॉर्ड, लगातार छठें हफ्ते हो रही है बारिश
स्काइमेट वेदर के अनुसार 16 मार्च के बाद क्षेत्र में उत्तर से आने वाली हवाओं का बहाव दोबारा से शुरू हो सकता है। जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर के हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की उम्मीद है।
Image Credit: Times Of India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।