[Hindi बिहार और झारखण्ड के इलाकों में 13 और 14 को हो सकती है बारिश

March 12, 2019 6:38 PM | Skymet Weather Team

मार्च महीने के शुरूआती 10 दिनों तक बिहार और झारखण्ड के इलाकों में मौसम ज्यादातर शुष्क ही बना रहा। यही वजह है कि 1 मार्च से 12 मार्च के बीच बिहार में 87% बारिश की कमी रही जबकि झारखण्ड में 66% कम वर्षा हुई। इससे पहले पूर्वी भारत के भागों पर एक कोन्फ़्लुएन्स ज़ोन बना था जिससे 3 मार्च को झारखण्ड और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में बारिश दर्ज की गयी थी।

यह भी पढ़ें: सम्पूर्ण भारत का 13 मार्च 2019 का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पूर्वी भारत के राज्यों में मौसम बदलने वाला है। 13 से 15 मार्च के बीच झारखण्ड और उससे सटे बिहार के ऊपर एक ट्रफ रेखा बन सकती है। जिसके कारण 13 मार्च को झारखण्ड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि 14 मार्च को इन इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। इस मौसम प्रणाली की वजह से झारखण्ड के अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।

अगर बिहार की बात करें तो वहां एक दो जगहों पर छुटपुट बारिश के आसार हैं। 15 मार्च तक बिहार में मौसम शुष्क हो जाने की संभावना है जबकि झारखण्ड में हल्की बारिश बने रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: जानिए मार्च, अप्रैल और मई में कैसा रहता है गोवा का मौसम

चूँकि, इन दोनों राज्यों में मार्च महीने में औसत बारिश बहुत ही कम रही है। इसलिए 13 से 15 मार्च के बीच बारिश का यह दौर झारखण्ड की बारिश की कमी को कुछ हद तक सुधार सकती है, लेकिन बिहार में बारिश की कमी की स्थिति में बदलाव होने के आसार बहुत कम हैं।

स्काइमेट के विशेषज्ञों के अनुसार, मार्च से मई (प्री-मानसून सीज़न) के बीच बारिश में बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं।अप्रैल महीने में उम्मीद है कि बिहार और झारखंड सहित पूर्वी भारत में बादलों की तेज़ गर्जना होने और बिजली गिरने की घटनाएँ तेज हो सकती हैं। इन भागों में बारिश के साथ बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं को ही 'काल बैसाखी' या 'नोरवेस्टर्स' कहा जाता है।

Read in English - Ranchi, Bokaro, Dhanbad, Aurangabad and Gaya to witness rain on March 13 and March 14

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 13 और 14 मार्च के दौरान झारखण्ड के रांची, डालटनगंज, बोकारो, धनबाद और हज़ारीबाद में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, बिहार के औरंगाबाद, गया, नवादा और भागलपुर में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि, पटना में बारिश की उम्मीद न के बराबर है।

Image credit: jagran.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES