[Hindi] बरेली, अमेठी, मुरादाबाद सहित उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश के हैं आसार

March 12, 2019 8:09 PM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत में बारिश बन रही गर्मी की राह में बाधा
उत्तर भारत में बारिश बन रही गर्मी की राह में बाधा

उत्तर प्रदेश में सर्दियों के मौसम में अच्छी-खासी बारिश रिकॉर्ड की गयी। जहां, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश में 27 प्रतिशत की बढ़त रिकॉर्ड हुई। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में हुई बारिश में 16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है।

लेकिन, अगर प्री-मानसून सीज़न (1 मार्च से 31 मई) में अभी तक हुए बारिश को देखें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 22 प्रतिशत की कमी देखी गयी है।

ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में बारिश बन रही गर्मी की राह में बाधा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों के करीब से होकर पश्चिमी विक्षोभ के पूर्व दिशा में बढ़ने के कारण इस हिस्से में अच्छी बारिश हुई। जबकि जब तक पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी उत्तर प्रदेश पर पहुंचता है तब तक इसकी क्षमता में कमी आ जाती है जिससे उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में अपेक्षाकृत कम बारिश देखी गयी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 13 मार्च की दोपहर तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के पश्चिमी भागों पर पहुँच सकता है। जिसके कारण उत्तर प्रदेश पर एक ट्रफ रेखा या कोन्फ़्लुएन्स जोन बनने के आसार हैं। जिसके कारण 13 मार्च की शाम तक इन क्षेत्रों में बारिश की शुरुआत हो सकती है और 14 मार्च को इसकी तीव्रता में अधिक होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव और मौसम

स्काइमेट का अनुमान है कि,14 मार्च को, प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भागों में अलग-अलग जगहों पर गरज और ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य जिलों में पश्चिमी भागों की तुलना में बारिश की तीव्रता कम होगी। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और बरेली जैसे जगहों पर अधिक वर्षा की उम्मीद है।

15 मार्च को, यह मौसमी सिस्टम पूर्वी दिशा की ओर बढ़ जाएगा, जिसके कारण राज्य के पश्चिमी हिस्सों से मौसम साफ हो जाएगा। वहीं, उम्मीद है की पूर्वी जिलों में 15 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है। 16 मार्च से पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मौसम साफ हो जाएगा। फैजाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़, अमेठी और रायबरेली में 15 मार्च को बारिश होने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें: भारत में साल 2018-19 में कम वर्षा के कारण कृषि विकास में गिरावट

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश में ये शुष्क मौसम लंबे समय तक जारी नहीं रहेगा क्योंकि लगभग 17 मार्च तक एक और कोन्फ़्लुएन्स जोन पूर्वी मध्य प्रदेश से बिहार तक विकसित होने की उम्मीद है। इस दौरान, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र और चित्रकूट में हल्की बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं।

Image Credit: Naiduniya

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES