Rain Alert: केरल में मानसून की तबाही, बड़े पैमाने पर भूस्खलन और बारिश के आसार

July 30, 2024 12:30 PM | Skymet Weather Team
केरल में बारिश, फोटो: द हिंदू

केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है। वायनाड जिले में अत्यधिक भीषण बारिश के बीच बड़े भूस्खलन हुए हैं। बता दें, बड़े पैमाने पर भूस्खलन वायनाड के उच्च ऊंचाई वाले ग्रामीण जिले मेप्पडी पहाड़ी इलाके के पास हुआ। जिसमें काफी लोग हताहत हुए हैं और अभी भी कई लोगों के मलवे के नीचे फंसे होने की आशंका है। हालांकि, बचाव अभियान जारी है लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण इसमें रुकावट आ रही है। केरल के वायनाड, कन्नूर, कोझिकोड सभी जगहों पर कल 29 जुलाई से लगातार बारिश हो रही है। भूस्खलन वाले इलाकों में बचाव कार्य के लिए भारतीय वायुसेना को बुलाया गया है।

दक्षिणी हिस्सों में भी भारी बारिश: गौरलतब है, दक्षिण गुजरात से केरल तक मौसमी ऑफशोर ट्रफ सक्रिय है। जिससे तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश हो रही है। रविवार 28 जुलाई को केरल के उत्तरी हिस्से खासकर वायनाड, कन्नूर, कुडलू, कासरगोड, कन्हानगढ़, पय्यान्नूर, थालासेरी और कोझिकोड में भारी बारिश हुई। वहीं, इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम, गुरुवयूर और त्रिशूर में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। केरल के अत्यधिक दक्षिणी हिस्सों जैसे कोट्टायम, अलापुझा, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम में भी इसी तरह की गतिविधि देखी गई है। भारी और लगातार बारिश के कारण संवेदनशील पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं।

वायनाड में बारिश रहेगी जारी: अगले करीब 72 घंटों तक मौसम की सक्रियता जारी रहेगी। वायनाड, कन्नूर और कुडलू सहित केरल के उत्तरी भागों में मौसम की स्थिति खराब रहने के आसार हैं। वहीं, राज्य का दक्षिणी हिस्सा जोखिम भरे उत्तरी हिस्से की तुलना में बेहतर रहेगा। मौसम की गतिविधियां(बारिश, आँधी, तेज हवाएं, बिजली गर्जन) कल 31 जुलाई और परसो 1 अगस्त को केरल के उत्तरी जिलों खासकर वायनाड में और अधिक तीव्र हो जाएंगी। वहीं, तूफानी हालातों के साथ खराब मौसम राहत और बचाव कार्यों में बाधा डालेंगा। बारिश और कम दृश्यता के साथ निम्न बादल आपदा वाले इलाके में उड़ान संचालित करने में बाधा डालेंगे।

OTHER LATEST STORIES