[Hindi] भुवनेश्वर, पुरी और गोपालपुर में जारी रहेगा बारिश और तेज़ हवाओं का दौर

April 20, 2019 5:13 PM | Skymet Weather Team

ओडिशा में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर गरज के साथ हल्की प्री-मॉनसून वर्षा हो रही है। वर्तमान में, गंगीय पश्चिम बंगाल और इसके आस-पास के क्षेत्रों पर एक हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। इसके साथ ही ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से गर्म और नम हवाएँ चल रही हैं।

यही नहीं, एक संगम क्षेत्र उत्तर ओडिशा और इससे सटे छत्तीसगढ़ के क्षेत्र पर बना हुआ है। इस प्रकार, ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में अगले 24-48 घंटों तक गरज के साथ हल्की बारिश की गतिविधियाँ जारी रहेंगी। ये प्री-मॉनसून बारिश आमतौर पर दोपहर या शाम के समय कम अवधि के लिए होती हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बारिश के साथ साथ तेज़ हवाएँ और बिजली भी देखी जाएगी। इस अवधि के दौरान, प्रभावित होने वाला प्राथमिक क्षेत्र होंगे गोपालपुर, गंजम, भुवनेश्वर, पुरी, कोरापुट, नबरंगपुर, मलकानगिरि और फूलबनी।

शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों में, क्योंझरगढ़ में लगभग 12 मिमी बारिश देखी गई। जबकि अंगुल, भुवनेश्वर और बारीपाड़ा जैसे स्थानों पर छिटपुट बारिश देखी गयी।

उम्मीद है कि सुबह के शुरुआती घंटे इस क्षेत्र में आराम के रहेंगे, जबकि दोपहर बहुत गर्म और नम होगी। वर्तमान में, इस क्षेत्र में सक्रिय काल बैसाखी की स्थिति प्रचलित है।

Image Credit: DNA India

Please Note: Any information picked from here must be attributed to skymetweather.com

OTHER LATEST STORIES