[Hindi] पश्चिमी विछोभ के कारण दिल्ली एनसीआर में बढ़ेगा प्रदूषण

October 13, 2018 5:20 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लोगों को एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण से जूझना पड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिको ने आशंका जाहिर की है पश्चिमी विछोभ के कारण आने वाले दिनों में प्रदूषण में इजाफा देखने को मिलेगा।

फ़िलहाल तो पश्चिमी विछोभ दूर जा रहा है और उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं ने उत्तर-पश्चिम मैदानी इलाकों और दिल्ली में बसेरा डाल रखा है। ये उत्तर-पश्चिम हवाएं तीव्रता में बहुत हल्की हैं, जिससे वो प्रदूषक तत्वों को दूर ले जाने में सक्षम नहीं हैं।

प्रदूषण कम करना तो दूर की बात रही, बल्कि इन हवाओं की वजह से प्रदूषण में इजाफा हो सकता है। उत्तर-पश्चिम मैदानी इलाकों, खास तौर पर हरियाणा से, प्रदूषक सामग्री यहां आ सकती है, क्योंकि इस दौरान, इन इलाकों में फसलों के अवशेष जलाये जाते हैं, जिन्हे पराली जलाना भी कहते हैं।

इसके अलावा, पिछले दिनों उत्तर हरियाणा और पहाड़ियों पर हाल ही में अच्छी बारिश के चलते, दिल्ली क्षेत्र में नमी की मात्रा अभी भी उपलब्ध है। इस नमी की वजह से प्रदूषक तत्व आसानी से आगे नहीं बढ़ पाते। पहले से ही बढ़ते प्रदूषण के स्तर में इस वजह से और वृद्धि देखने को मिल सकती है।

सुबह और शाम के दौरान प्रदूषण अपने चरम पर होगा क्योंकि धुंध या कोहरे के वक़्त नमी का स्तर काफी अधिक होता है।

15 अक्टूबर के बाद दोबारा एक नया पश्चिमी विछोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। जिसकी वजह से प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ सकता है। क्योंकि इस दौरान लगातार हल्की हवाएं चलेंगी और निचले स्तर पर नमी भी बरक़रार रहेगी।

आने वाले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली में सुबह के वक़्त धुंध और कोहरे के साथ मौसम सुहाना रहेगा। इस पूरे क्षेत्र में हल्की बयार भी बहेगी। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, धूप में तेजी आएगी और मौसम भी गर्म हो जाएगा।

OTHER LATEST STORIES