राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान रुक-रुक कर मानसूनी बारिश हो रही है, खास तौर से राज्य के पूर्वी इलाकों में। आम तौर पर ये बारिश हल्की से सामान्य स्तर की हुयी है, जबकि कुछ जगहों पर तेज बारिश भी देखने को मिली है। मंगलवार को सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान भरतपुर में 63 मिमी, अलवर में 24 मिमी, चुरु में 25.7 मिमी, कोटा में 4.4 मिमी, सवाई माधोपुर में 5.5 मिमी ,जबकि टोंक में 5.5 मिमी बारिश हुयी।
इस साल, राजस्थान के पश्चिमी जिलों में ज्यादा बारिश नहीं हुई है और पिछले एक सप्ताह से मौसम लगभग शुष्क रहा है। हालांकि, पूर्वी राजस्थान को केवल 4% बारिश की कमी की वजह से सामान्य श्रेणी में रखा जा सकता है, जबकि पश्चिम राजस्थान में 21% कम औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
चूंकि मानसून वापसी का समय आ गया है, इसलिए पश्चिमी राजस्थान से बारिश की रवानगी कभी भी प्रारंभ हो सकती है। इस लिहाज़ से पश्चिम राजस्थान के शहरों जैसे गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और फलोदी में बारिश होने की जरा भी उम्मीद नहीं है।
दूसरी तरफ, हम 9 या 10 सितंबर तक पूर्वी राजस्थान में बारिश जारी रहने की उम्मीद रख सकते हैं, लेकिन वर्षा की तीव्रता में कमी जरूर आयेगी।
स्काईमेट वेदर के अनुसार 10 सितंबर के बाद, राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से बहने लगेंगी, जिसकी वजह से पूर्वी राजस्थान से मानसून वापसी का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा।
राजस्थान राज्य को पूर्वी राजस्थान और पश्चिम राजस्थान के नाम से दो उप खंडों में बांटा गया है। यद्यपि सालाना बारिश के लिहाज से दोनों में काफी अंतर है। पश्चिमी राजस्थान की तुलना में पूर्वी राजस्थान में लगभग दुगनी बारिश होती है।
Image Credit: Hotel Chitvan
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।