[Hindi] गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में मेहरबान मॉनसून, आने वाले दिनों में बारिश और बढ़ने के आसार

September 16, 2019 9:16 PM | Skymet Weather Team

उत्तर प्रदेश राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान केवल हल्की छिटपुट बारिश दर्ज हुई है। अब राज्य में बारिश फिर से रफ्तार पकड़ेगी। उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी जिलों में विशेष रूप से मॉनसून सक्रिय होगा और अगले दो-तीन दिनों तक मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।

अधिक प्रभावित होने वाले शहरों की बात करे तो गोंडा, लखनऊ, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर, फुर्सतगंज, जौनपुर और इन जिलों से सटे भागों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

दूसरी ओर बरेली, मुरादाबाद और शाहजहाँपुर में हल्की बारिश की गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं। आगरा, अलीगढ़ और मथुरा में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।

Also Read In English:Moderate rains likely in Lucknow, Varanasi and Gorakhpur, light showers in Bareilly and Moradabad

हालांकि, मॉनसून की बारिश पश्चिमी जिलों में कम समय के लिए होगी जिसके चलते मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, गाज़ियाबाद सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जारी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। तापमान में भी ज़्यादा फेरबदल नहीं होगा। साथ ही उमस भी बरकरार रहेगी।

बता दें कि मध्य और पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है जिससे उम्मीद की जा सकती है कि तापमान में अच्छी खासी गिरावट होगी और गर्मी तथा उमस से राहत मिलेगी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी मध्य प्रदेश पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र और मॉनसून ट्रफ के उत्तर में आने के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों पर मॉनसून सक्रिय हो रहा है।

Image Credit: deccan herald

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES