[Hindi] गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में मेहरबान मॉनसून, आने वाले दिनों में बारिश और बढ़ने के आसार

September 16, 2019 9:16 PM|

उत्तर प्रदेश राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान केवल हल्की छिटपुट बारिश दर्ज हुई है। अब राज्य में बारिश फिर से रफ्तार पकड़ेगी। उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के मध्य और पूर्वी जिलों में विशेष रूप से मॉनसून सक्रिय होगा और अगले दो-तीन दिनों तक मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।

अधिक प्रभावित होने वाले शहरों की बात करे तो गोंडा, लखनऊ, बहराइच, गोरखपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर, फुर्सतगंज, जौनपुर और इन जिलों से सटे भागों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।

दूसरी ओर बरेली, मुरादाबाद और शाहजहाँपुर में हल्की बारिश की गतिविधियाँ देखने को मिल सकती हैं। आगरा, अलीगढ़ और मथुरा में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।

Also Read In English:Moderate rains likely in Lucknow, Varanasi and Gorakhpur, light showers in Bareilly and Moradabad

हालांकि, मॉनसून की बारिश पश्चिमी जिलों में कम समय के लिए होगी जिसके चलते मेरठ, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, गाज़ियाबाद सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जारी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। तापमान में भी ज़्यादा फेरबदल नहीं होगा। साथ ही उमस भी बरकरार रहेगी।

बता दें कि मध्य और पूर्वी जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है जिससे उम्मीद की जा सकती है कि तापमान में अच्छी खासी गिरावट होगी और गर्मी तथा उमस से राहत मिलेगी।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी मध्य प्रदेश पर बने निम्न दबाव के क्षेत्र और मॉनसून ट्रफ के उत्तर में आने के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों पर मॉनसून सक्रिय हो रहा है।

Image Credit: deccan herald

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>

Similar Articles

thumbnail image
होली पर कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा समेत कई शहरों का मौसम पूर्वानुमान

रंगों के त्योहार होली पर मौसम का मिजाज अलग-अलग शहरों में भिन्न रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है, तो कुछ शहरों में चटख धूप खिली रहेगी। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा, हरियाणा, केरल और उत्तराखंड के लिए होली का मौसम कैसा रहेगा।

posted on:
thumbnail image
पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय, हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

इस बार मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की कमी दूर होगी, वहीं उत्तर भारत के किसान ओलावृष्टि और बारिश के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

posted on:
thumbnail image
Series of Western Disturbances to Bring Rain and Snow to Western Himalayas

Heavy rain and snowfall is likely over the Western Himalayas for the next few days. Northern plains, including Punjab, Haryana, Delhi and parts of Rajasthan, may see scattered rain during Holi (March 14), with a chance of isolated hailstorms. Farmers should stay alert, as hail could impact standing crops.

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 12, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है।

posted on: