दिल्ली में भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। गर्म और शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते पारा हर दिन 40°C के स्तर को पार कर रहा है। सफदरजंग और पालम में मंगलवार इस सीज़न का पहला सबसे गर्म दिन रहा। जबकि बुधवार को पारा मंगलवार का रेकॉर्ड तोड़ते हुये सफदरजंग में 42.7°C तक जा पहुंचा। पालम में भी दिन में तपन बढ़ गई जहां अधिकतम तापमान 44.1°C दर्ज किया गया।
हालांकि दिल्ली के लिए मई महीने में तापमान का इतने ऊपर चले जाना कोई असामान्य बात नहीं है। लेकिन तापमान का इस तरह से बढ़ना आमतौर पर मई के दूसरे सप्ताह या माह के मध्य के बाद से शुरू होता है।
बीते 5 वर्षों के दौरान सफदरजंग और पालम में रेकॉर्ड किया गया तापमान:
इस सारणी से आप समझ सकते हैं कि आमतौर पर मई के दूसरे सप्ताह से ही पारा बढ़ना शुरू होता है। हालांकि 2013 में पहली मई को ही ये 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया था।
स्काईमेट के अनुसार अगले 24 से 48 घंटों तक तापमान इसी स्तर पर बना रहेगा। एक नया पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवा सप्ताह के अंत तक यानि 9 मई से जम्मू व कश्मीर को प्रभावित करना शुरू करेगा, जिससे मैदानी भागों में भी 10 और 11 मई को कुछ बारिश की संभावनाएं हैं। शनिवार को हवा में परिवर्तन और कुछ जगहों पर बादलों की गर्जना के साथ ही मौसम में इस बदलाव की आहट मिलने लगेगी।
इस बदलाव से पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली में भी बारिश होने की संभावना है। हालांकि लोगों को विशेष राहत मिलने के आसार नहीं हैं क्योंकि बारिश भी हल्की होगी और दिन के तापमान में गिरावट मामूली होगी।
Image credit: Amar Ujala