उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज यानि 26 फरवरी को देर दोपहर या शाम तक बारिश होने की संभावना है,माना जा रहा है की राजस्थान के मध्य भागों पर चक्रवाती हवाओं के परिचलन से शुरू होकर एक ट्रफ दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश की ओर चल रहा है।बारिश के नजरिये से देखा जाये तो उत्तर प्रदेश के लिए जनवरी की शुरुआत ख़राब रही।
मध्य जनवरी तक बारिश में ये कमी लगभग 90% थी, जो महीने के अंत में बारिश के बौछारों की पड़ने की वजह से कम हो गई ।
उत्तर प्रदेश में जनवरी महीने में हुए बारिश की कमी की बात करें तो यह आंकड़ा पूर्वी उत्तर प्रदेश में 31 प्रतिशत जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया। हालांकि फरवरी महीने में उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश होती रही है जिसकी वजह से राज्य के दोनों हिस्सों में बारिश की कमी वाले स्थिति को सुधरने में मदद मिली है।
15 फरवरी को दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश में 2 प्रतिशत जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ये आंकड़ा 25 प्रतिशत दर्ज की गयी है।पश्चिम उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह की शुरुआती दौर में ही बारिश की गतिविधियां देखने को मिली थी, जिसक बाद से वहां का मौसम शुष्क बना हुआ है।
इस तरह से देखा गए तो बारिश की जो वैल्यू है वो अब पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1% और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 15% तक कम हो गया है.
स्काईमेट का अनुमान है की आज यानि मंगलवार से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश की आसपास के क्षेत्र समेत राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है जो की बुधवार तक चलेगी।
27 फरवरी को पूरे उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश की संभावना है वहीँ प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है। बहराइच, बरेली, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ में आज दोपहर या शाम तक गरज के साथ हल्की बारिश होने लगेगी। इन छेत्रों के अलावा इलाहाबाद, लखनऊ और कानपूर में भी वर्षा की सम्भावना बनी हुई है।
सिस्टम प्रणाली पूर्वी दिशा में बढ़ने की वजह से वाराणसी, गोरखपुर और सुल्तानपुर जैसी जगहों पर भी बारिश के साथ गरज दिख सकती है। 28 फरवरी के बाद से मौसम शुष्क बना रहेगा, बारिश की अगली गतिविधि 2 मार्च के आसपास दिखने के आसार हैं ।
Image Credit: Financial Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।