Skymet weather

[Hindi] बर्फबारी के साथ जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड करेंगे 2019 का स्वागत

December 31, 2018 5:45 PM |

Snowfall in Jammu and Kashmir_Scroll 600

सर्दियों का मौसम अब तक उत्तर भारत के सभी पहाड़ी राज्योंविशेषकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर ज़्यादा हावी नहीं रहा। इसके चलतेतीनों राज्यो में बड़े पैमाने पर बारिश की कमी है। दिसम्बर 31 तकहिमाचल प्रदेश में सामान्य से 47% कम बारिश हुई है, वहीं उत्तराखंड में सामान्य से 72% कम वर्षा दर्ज की गयी।  

नवंबर के अंत तकजम्मू और कश्मीर में लगभग 38% बारिश ज़्यादा बारिश हुई थी। हालांकि,दिसंबर के महीने में खराब बारिश के कारणराज्य का अधिशेष पूरी तरह से भस्म हो गया और आज के आंकड़े देखे तो राज्य में सामान्य से 1% कम बारिश हुई है।

इन खराब बारिश का कारण मुख्य रूप से कमजोर पश्चिमी विक्षोभ को माना गया है। हालाँकि आवृत्ति अधिक थीलेकिन वे ज्यादातर जम्मू और कश्मीर के उत्तरी हिस्सों को ही प्रभावित करते रहे और इनकी अवधि भी कम थी।

इस बार, बारिश ओर बर्फबारी ने जल्द ही दस्तक दी थी। लोकप्रिय पर्यटन स्थलशिमला में भी दशकों के बाद क्रिसमस के पूर्व बर्फबारी देखी गयी। लेकिन बर्फ के शुरुआती आगमन के बाद भी,पहाड़ी राज्यो अभी भी अपनी बारिश की कमी को पूरा करने में असमर्थ रहे।

मगर अब आने वाले दिनों में हम मौसम की बदलाव की आशंका कर सकते है। स्क्यमेट वैदर के अनुसार, आने वाले हफ्ते में दो लगातार पश्चिमी विक्षोभ भारत की उत्तरी पहाड़ियों को प्रभावित करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि जनवरी के पहले सप्ताह में व्यापक बारिश और बर्फबारी की गतिविधियों का अनुभव होगा।

नए साल की पूर्वसंध्या के बादजम्मू और कश्मीरहिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों पर जनवरी 1 से बारिश और बर्फबारी शुरू हो जाएगी। हालांकि3 जनवरी को एक छोटे से विराम के साथपहाड़ियों पर बारिश एक बार फिर से देखी जाएग जो 6 जनवरी तक चलने की उम्मीद है।

इसके बाद7 जनवरी सेपहाड़ों पर मौसम साफ होने लगेगा। इस प्रकारहम कह सकते हैं कि जम्मू और कश्मीरहिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड नए साल की शुरुआत बारिश ओर बर्फबारी के साथ करेंगे।

Image Credit: Pinterest

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try