Delhi Rains:दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह पर बारिश का खतरा

August 12, 2024 12:37 PM | Skymet Weather Team
दिल्ली में बारिश, फोटो: Hindustan Times

अगस्त के महीने में दिल्ली/एनसीआर में लगातार मानसून की बारिश हो रही है। लगभग हर दिन कभी कम तो कभी ज्यादा बारिश हुई है। पिछले 24 घंटों में बेस वेधशाला सफदरजंग में 30 मिमी और हवाई अड्डे पालम में 46 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, NCR के सभी हिस्सों में दोपहर, शाम और रात के समय अलग-अलग तीव्रता की मानसूनी बारिश हुई है। जिसमें नोएडा, गाजियाबाद, फ़रीदाबाद और गौतमबुद्धनगर में मध्यम से तेज बारिश हुई। जबकि, गुरुग्राम में बारिश काफी तेज और भारी थी, जिससे अव्यवस्था और कनेक्टिविटी बाधित हुई।

78वें स्वतंत्रता दिवस पर बारिश: 78वां स्वतंत्रता दिवस नजदीक है और लगातार हो रही बारिश दिल्ली में होने वाले भव्य समारोहों में खलल डाल सकती है। प्रधानमंत्री के 'हर घर तिरंगा' अभियान के साथ, स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक भारतीय को राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देशभक्ति और राष्ट्रिय गर्व की भावना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 78वें स्वतंत्रता दिवस की थीम 'विकसित भारत' है। यह आजादी के 100वें वर्ष यानी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने के सरकार के दृष्टिकोण का प्रतीक है।

15 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान:  15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में भव्य आयोजन होते है, लेकिन, मानसूनी बारिश होने के कारण भव्य समारोह पर खतरे में पड़ गए हैं। दिल्ली में पिछले कई दिनों से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जो इस सप्ताह भी जारी रहेगी। दिल्ली/NCR में बारिश की गतिविधि काफी हद तक पूर्वानुमान के अनुसार ही हो रही है। वहीं, इस सप्ताह के बीच में दिल्ली/NCR के पूरे क्षेत्र में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है।

चक्रवाती परिसंचरण और मानसूनी गतिविधि: पूर्वोत्तर राजस्थान और इससे सटे दिल्ली क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पिछले एक सप्ताह से मानसून ट्रफ राजधानी दिल्ली के बेहद करीब बनी हुई है। यह स्थिति अगले 5 दिनों तक यानी 16 अगस्त तक जारी रहने की संभावना है। इन दोनों प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों इस पूरे सप्ताह सक्रिय मानसून की स्थिति बनी रहेगी। 14 और 16 अगस्त के बीच बारिश की तीव्रता और फैलाव ज्यादा होगा। जिससे स्वतंत्रता दिवस की सुबह लाल किले पर होने वाले भव्य समारोह के दौरान भी छिटपुट मानसूनी बारिश होने का खतरा बना रहेगा।

फोटो क्रेडिट: हिंदुस्तान टाइम्स

OTHER LATEST STORIES