14 अप्रैल को दोपहर 3:30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ लखनऊ सुपर जेंट्स का आईपीएल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। मैच के शुरुआती दौर में तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा।
हवा में नमी होने के कारण उमस भरी गर्मी का एहसास होगा। दक्षिण पश्चिम दिशा से 9 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलती रहेगी। मैच की पहली पारी में हल्की बारिश या हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
मैच की समाप्ति तक तापमान 30 डिग्री तक गिर सकते हैं। मौसम के लिहाज से मैच के दौरान हल्की रुकावट हो सकती है। परंतु कोई विशेष रुकावट नहीं होगी तथा मैच पूरे ओवरों के साथ समाप्त होगा।