[Hindi] आईपीएल 2018: मोहाली में आज भिड़ेंगे पंजाब और हैदराबाद; आँधी या मेघगर्जना की संभावना

April 19, 2018 6:13 PM | Skymet Weather Team

इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट 11 साल को हो गया। टूर्नामेंट के आयोजन में बेहतरी और खिलाड़ियों में प्रोफेशनल परिपक्वता के साथ क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह साल दर साल बढ़ता जा रहा है। इस बार भी देश के सभी राज्यों और शहरों में क्रिकेट का जादू क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस बार टूर्नामेंट में सभी 8 टीमों में कुल 169 खिलाड़ी हैं। इनमें भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा आज भी बरकरार है। धोनी पर 15 करोड़ की बोली लगी थी और वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने हुए हैं।

आईपीएल 2018 में सभी टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और इस बार पहले से यह अंदाज़ा लगा पाना मुश्किल है कि कौन सी टीम खिताब पर कब्ज़ा करेगी। इस बीच कल खेले गए मैच में जीत के साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स शीर्ष पर पहुँच गई है। राजस्थान रॉयल्स को हराकर कोलकाता ने चोटी पर अपनी जगह बना ली। वहीं दिल्ली डेयर डेविल्स अंक तालिका में सबसे नीचे है।

आज यानि 19 अप्रैल को भी एक रोचक मुक़ाबला मोहाली से देखने को मिलेगा। मैदान में मौजूद दर्शक मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम से किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच का रोमांचक नज़ारा देखेंगे। जबकि देश भर अन्य हिस्सों में क्रिकेट प्रेमी अपने टीवी सेट के अलावा मोबाइल पर भी चिपके होंगे। सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक बेहतरीन खेल दिखते हुए अपने सभी मैच में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर किंग्स एलेवन पंजाब का भी पूरे जोश में होगा।

[yuzo_related]

मैच आज रात 8 बजे से मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मौसम के संदर्भ में मैच को देखें तो मोहाली में मैच के समय धूलभरी आँधी चलने या बादलों की गर्जना होने की संभावना है। इसके चलते खेल में कुछ समय के लिए बाधा आ सकती है। हालांकि यह बाधा थोड़े समय के लिए होगी इसलिए दर्शकों को निराश नहीं होना पड़ेगा और इस बात की पूरी संभावना है कि मैच का फैसला खिलाड़ियों के खेल पर ही निर्भर करेगा बारिश पर नहीं।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES