[HINDI] उत्तर भारत की पहड़ियों पर महीने के अंत में एक बार फिर होगी बारिश ओर बर्फबारी

January 25, 2020 12:03 PM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत की पहाड़ियों पर बारिश और बर्फबारी फिलहाल खत्म होती नहीं दिख रही। अगर स्काइमेट के मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में जनवरी महीने के अंत में तक एक बार फिर बारिश ओर बर्फबारी संभव है।

बता दें कि हाल ही में बना पश्चिमी विक्षोभ अब दूर हो गया है। साथ ही, उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तरी मैदानी इलाकों में रात का तापमान कम हो गए हैं। सभी मैदानी इलाकों में सर्दियों कि ठंड अभी भी दिन के समय महसूस की जा रही है। आगामी दिनों में,  दिन के समय धूप खिली रहेगी।

स्काइमेट के मौसम मॉडल के अनुसार इस पश्चिमी विक्षोभ के अवशेष जम्मू व कश्मीर और लद्दाख के एक-दो जगहों में छिटपुट बारिश ओर बर्फबारी दे सकते हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में बादल छाए रहेंगे। इसके बाद 26 जनवरी यानि कल मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

हालांकि, यह ब्रेक काफी छोटा होगा, क्योंकि एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू व कश्मीर पर विकसित जल्द ही विकसित होने जा रहा है। यह सिस्टम मैदानी इलाकों की तुलना में पहाड़ी क्षेत्र में अधिक मौसम लाएगा। यह पश्चिमी विक्षोभ 27 जनवरी की रात तक क्षेत्र में पहुँच जाएगा जो 27 जनवरी की रात तक छिट-पुट हल्की बारिश और हिमपात दे सकता है।

अनुमान है कि 28 जनवरी की सुबह तक पश्चिमी हिमालय के कई हिस्सों जैसे जम्मू व कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। यह अंतिम सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 28 जनवरी तक इन राज्यों में भारी से मूसलाधार बर्फबारी दे सकता है। हालांकि इस बारिश और बर्फबारी की तीव्रता इसके बाद कम हो जाएगी, लेकिन यह 29 जनवरी की सुबह तक जारी रहेगी।

स्काइमेट के विशेषज्ञों के अनुसार 29 जनवरी से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख तक मौसम साफ़ होने लगेगा। इस बीच, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश और हिमपात जारी रहेगा।

English Version: January to end with fresh spell of rain and snow in Jammu and Kashmir, Ladakh, Himachal and Uttarakhand

30 जनवरी तक एक बार फिर शुष्क मौसम की स्थिति वापस आ जाएगी। उत्तर-पश्चिमी हवाएँ उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में सर्दियों की ठिठुरन एक बार फिर महसूस की जा सकती है।

Image credit: Times OF India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:

OTHER LATEST STORIES