[Hindi] जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सर्दियों की औपचारिक शुरुआत

November 12, 2016 2:28 PM | Skymet Weather Team

जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सीज़न की पहली बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है। पश्चिमी हिमालयी भागों को एक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित कर रहा है। इसी सिस्टम के चलते दोनों पर्वतीय राज्यों में मौसम ने करवट ली है।

पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू कश्मीर के पास बना हुआ है और इसके पूर्वी दिशा में धीरे-धीरे बढ़ने का क्रम जारी है। जम्मू कश्मीर में जहां पहले से ही गतिविधियां शुरू हो गई हैं, वहीं हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी जबकि नीचे हिस्सों में हल्की बारिश के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं।

हालांकि इससे पहले भी मॉनसून के बाद से अब तक कई पश्चिमी विक्षोभ इन भागों से गुज़रे हैं लेकिन पूर्ववर्ती सिस्टमों में इतनी क्षमता नहीं थी कि वो पर्वतीय राज्यों में मौसमी गतिविधि दे सकें। फिलहाल वर्तमान मौसमी परिदृश्य के बीच इन दोनों राज्यों में दिन के तापमान में व्यापक कमी आएगी जबकि आर्द्रता बढ़ने से न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी के आसार हैं। इस समय दोनों राज्यों में बादल बने हुए हैं। इसके साथ ही उत्तर भारत में सर्दी के मौसम की औपचारिक शुरुआत हो गई है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर से फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ निचले इलाकों में भी मौसम को प्रभावित करते रहते हैं। आने वाले समय में पश्चिमी विक्षोभ और जल्दी-जल्दी आएंगे जिससे उत्तर भारत के समूचे पर्वतीय इलाकों में व्यापक मात्र में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी। स्काइमेट के अनुसार इस महीने के अंत तक या दिसंबर की शुरुआत में अधिकांश स्थानों पर बर्फबारी होने के संकेत हैं।

Image credit: Rediff.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES