[Hindi] भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सागर में होगी अच्छी बारिश, सर्दी जल्द ही कसेगी शिकंजा

December 11, 2019 9:25 PM | Skymet Weather Team

मध्य प्रदेश में लंबे समय से शुष्क मौसम बना हुआ है। परंतु अब राज्य में सर्दियों की पहली बारिश जल्द ही देखने को मिलेगी।  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी हिमालय पर सक्रिए पश्चिमी विक्षोभ के मद्देनजर, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और इसके आस-पास के क्षेत्रों पर हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। ये मौसम प्राणिलियों की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी।

शुरुआत में, राजस्थान में बारिश देखी जाएगी लेकिन धीरे-धीरे सभी मौसम प्रणालियां पूर्व की ओर बढ़ेंगी। इसके अलावा, चक्रवात से एक ट्रफ मध्य प्रदेश से होते हुए विदर्भ तक देखी जाएगी। इसके चलते, 12 दिसंबर की शाम तक, हम मध्य प्रदेश के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी जिलों में गरज के साथ बारिश की उम्मीद करते हैं।

रात के दौरान बारिश की तीव्रता भी बढ़ जाएगी और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ अच्छी बारिश होगी। ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़, सागर, दमोह, सतना, उमरिया, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद, बेतुल और देवास जैसे स्थानों पर अच्छी वर्षा की गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी। हालांकि, उत्तरी भागों में तीव्रता ज़्यादा होगी। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी देखी जा सकता है।

बारिश के कारण दिन के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आएगी। 13 दिसंबर तक पश्चिम मध्य प्रदेश का मौसम साफ होने लगेगा। लेकिन राज्य के पूर्वी और पूर्वोत्तर हिस्सों में छिटपुट बारिश जारी रहेगी।

14 दिसंबर तक मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा और उत्तर से आने वाली ठंडी हवाएं राज्य में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की कमी लाएंगी। उत्तर मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा भी देखने को मिलेगा।

Image Credit: NDTV

Any information taken from here should be credited to skymetweather.com

OTHER LATEST STORIES