[Hindi] कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में कड़ाके की ठंड शुरू, अगले 24 घंटों तक कुछ हिस्सों में होगी बर्फबारी

November 17, 2019 5:41 PM | Skymet Weather Team

पिछले कुछ दिनों के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ों पर अच्छी बारिश और बर्फबारी का नज़ारा देखने को मिला है। कश्मीर और लद्दाख के इलाके खासा प्रभावित हुए हैं। यह इस सीज़न की दूसरी अच्छी बारिश और बर्फबारी थी। हालांकि दूसरे स्पेल में हिमाचल और उत्तराखंड में छिटपुट जगहों पर ही बारिश या हिमपात हुआ है। रोहतांग पास, केदारनाथ जैसे ऊंचे स्थानों पर ही बर्फबारी दिखी थी।

जम्मू कश्मीर के पास बने एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते हाल में बारिश और हल्का हिमपात हो रहा था। अब यह सिस्टम लद्दाख को पार करते हुए पूर्वी दिशा में जा रहा है। इससे अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख और इससे सटे कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी ऊंचाई वाले इलाकों में हो सकती है। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी जम्मू कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा।

English Version: Jammu and Kashmir, Ladakh, Himachal Pradesh gear up for cold weather as Winters shift gears

धीरे-धीरे लद्दाख में भी मौसम शुष्क हो जाएगा। पहाड़ी भागों से बादल भी हट जाएंगे। इससे धूप का प्रभाव बढ़ेगा और दिन का तापमान कुछ ऊपर जाएगा। लेकिन हाल में हुई बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होगी। तापमान में कमी का असर श्रीनगर, वैष्णो देवी, शिमला, धर्मशाला, बिलासपुर, चंबा, नैनीताल, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार सहित ऊंचे पहाड़ों के साथ मैदानी भागों तक दिखाई देगा। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि बर्फीली हवाएँ चलेंगी।

अगले दो-तीन दिन तक कोई सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में नहीं आने वाला है। इसके चलते हम उम्मीद कर सकते हैं कि सर्दी लगातार बढ़ती रहेगी। इस दौरान बर्फबारी या बारिश भी नहीं होगी। ऐसे में पर्यटन के लिए अगर आप पहाड़ों पर जा रहे हैं तो सफ़ेद चादर में लिपटी वादियाँ तो नज़र आएंगी लेकिन आसमान से गिरती हुई बर्फ का लुत्फ आप नहीं ले पाएंगे। हालांकि सर्दी से बचाव का इंतज़ाम करके ही निकलेंगे तो कड़ाके की ठंड आपको परेशान नहीं करेगी।

Image credit: IndiaTimes

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES