उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते जम्मू कश्मीर में तापमान में व्यापक कमी दर्ज की गई है। हाल ही में राज्य को एक के बाद एक दो सशक्त पश्चिमी विक्षोभों ने प्रभावित किया है। वर्तमान मौसमी सिस्टम जम्मू कश्मीर से आगे निकल रहा है लेकिन इसके प्रभाव से राज्य के अधिकतर हिस्सों में अगले 2 दिनों तक बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ जैसे-जैसे पूर्वी दिशा में आगे निकलेगा, इसके पीछे से बर्फीली हवाएँ चलना शुरू हो जाएंगी।
उत्तर और उत्तर-पश्चिमी दिशा से यह हवाएँ जिन भागों से गुजरेंगी उन स्थानों पर तापमान में व्यापक गिरावट होगी जिससे कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। हालांकि फिलहाल कटरा में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। शनिवार को कटरा में सुबह पारा सामान्य से 1 डिग्री अधिक 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। लेकिन लगातार हो रही हल्की से मध्यम बारिश के चलते दिन के तापमान में व्यापक कमी दर्ज की गई है। अनुमान है कि अगले दो दिनों तक जम्मू के अन्य इलाकों के साथ-साथ कटरा में भी बारिश जारी रहेगी जिससे माता वैष्णो धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कटरा में न्यूनतम तापमान में गिरावट का क्रम शुरू होगा जो अगले सप्ताह भी जारी रहेगा। पश्चिमी सर्द हवाएँ जैसे ही प्रभावी होंगी तापमान में तेज़ी से गिरावट देखने को मिलेगी जिससे वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। सप्ताह के आखिरी दिनों की छुट्टियों में अगर आप देवी के दर्शन के लिए तीर्थाटन पर निकलने की सोच रहे हैं तो आपको सर्दियों और बारिश से बचाव की पूरी तैयारी के साथ जाना होगा। यही नहीं आगामी सप्ताह सबसे अधिक सर्द रहने वाला है। कटरा में तापमान में व्यापक कमी सोमवार के बाद ही दर्ज की जाएगी।
Image credit: TheautomotiveIndia
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।