[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में AQI 300 के पार, 11 दिसम्बर के बाद राहत के आसार

December 9, 2019 4:54 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली में प्रदूषण लगातार परेशान कर रहा है। आज नए सप्ताह की नई शुरुआत के साथ सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 355 तक पहुंचा था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का एक बड़ा हिस्सा अभी भी खराब से बेहद खराब स्तर की हवा में सांस लेने को मजबूर है।

पिछले लगभग चार-पाँच दिनों से प्रदूषण में वृद्धि हुई है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि राजधानी और इससे सटे शहरों में हवा की गति में धीमी बनी हुई है। हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिमी भले है लेकिन जब तक तेज़ हवा नहीं चलेगी प्रदूषण से राहत नहीं मिलेगी। पिछले दिनों तापमान भी गिरा है जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है।

English Version: Delhi continues to breathe unhealthy air, no chances of improvement until Dec 11

स्काईमेट विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली वासियों को अगले दो-तीन दिनों तक खराब हवा में ही सांस लेना होगा। सुबह के समय कोहरे के कारण स्थिति और खराब होने की आशंका है। धुंध और कोहरे में मिलकर प्रदूषण के कण स्थिति को और विषम बना सकते हैं।

11 दिसम्बर के बाद आएगी बारिश, मिलेगी प्रदूषण से राहत

देश के उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है। इसको देखते हुए स्थिति 12 दिसंबर के आसपास सुधरेगी। यह बारिश प्रदूषक तत्वों को धोने में सहायक होगी, जिससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ा बहुत सुधार देखा जा सकता है। बारिश के बाद तेज़ हवाओं भी चलेंगी जिससे प्रदूषण के स्तर में 14 या 15 दिसम्बर से व्यापक सुधार आ सकता है।

Image credit: Hindusthan

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:

OTHER LATEST STORIES