[Hindi] मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ मॉनसून: रायपुर, बीजापुर, बस्तर, दांतेवाड़ा समेत छत्तीसगढ़ में व्यापक मॉनसून वर्षा, जबलपुर, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद सहित मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों पर होगी बारिश

September 9, 2020 10:50 AM | Skymet Weather Team

मॉनसून मध्य प्रदेश में जून और जुलाई में कमजोर रहा लेकिन अगस्त में मॉनसून की व्यापक सक्रियता से किसी तरह से आंकड़े सामान्य के करीब पहुंचे। छत्तीसगढ़ में भी शुरुआती समय में सुस्ती दिखने के बाद मॉनसून का प्रदर्शन सुधरा। आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं। 1 जून से लेकर 9 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में सामान्य से 11% अधिक यानि 1118 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश में पश्चिमी भागों में 12% ज्यादा 855 मिलीमीटर वर्षा हुई है जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में जितनी बारिश होनी चाहिए (929 मिलीमीटर) उतनी वर्षा अब तक रिकॉर्ड की गई है।

अगले तीन-चार दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न भागों और छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में मॉनसून सक्रिय बना रहेगा। उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक वर्षा के आंकड़ों में और वृद्धि होगी। साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों में जो कमी रह गई है उसकी भरपाई भी होने की संभावना है।

बंगाल की खाड़ी पर बना सिस्टम

बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के तटों के पास एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है इसके प्रभाव से उम्मीद है कि दक्षिण पूर्वी हवाएं छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न भागों में पहुंचती रहेंगी इन दोनों राज्यों के ज्यादातर इलाकों में मॉनसून सक्रिय बना रहेगा। हालांकि बारिश की गतिविधियां छत्तीसगढ़ में उत्तर से लेकर दक्षिण तक संभावित हैं जबकि मध्य प्रदेश में मुख्यतः दक्षिणी इलाकों पर ही मॉनसून की सक्रियता अपेक्षित है। उत्तरी मध्य प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा और बुंदेलखंड क्षेत्र समेत उत्तरी जिलों में अगले 4-5 दिनों तक बारिश के आसार फिलहाल नहीं हैं।

मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश

अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश में बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, रायसेन, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, शहडोल, दमोह और सागर तक वर्षा होने की संभावना है। इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन और रतलाम में छिटपुट बारिश हो सकती है। रीवा, छतरपुर, ग्वालियर, गुना, भिंड, मुरैना सहित बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।  

24 घंटे के बाद मध्य प्रदेश में बारिश और कम हो जाएगी। अगले तीन-चार दिनों के दौरान मुख्यतः दक्षिणी सीमावर्ती क्षेत्रों यानी छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात से दक्षिण पूर्वी, दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी। मध्य प्रदेश में बारिश का अगला स्पेल 17 या 18 सितंबर को आ सकता है, जब समूचे राज्य में तीन-चार दिनों के दौरान भारी वर्षा दर्ज की जाएगी।

छत्तीसगढ़ पर यहाँ सक्रिय रहेगा मॉनसून

आगामी चार-पांच दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश के मुकाबले अधिक बारिश होने की संभावना है। उम्मीद है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ में उत्तर में कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जसपुर, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ में काफी अच्छी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा दक्षिणी भागों में रायपुर से लेकर राजनंदगांव, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और सुकमा में भी अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी। चार-पांच दिनों के बाद बारिश में कुछ कमी आएगी। हालांकि 17 और 18 सितंबर को एक बार फिर से छत्तीसगढ़ पर भारी वर्षा होने के संकेत मिल रहे हैं। 

Image credit: Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES